उत्तराखंड शिक्षा भर्ती: 54 सेलेक्टेड महिलाओं पर लटकी तलवार,जानें क्या है खतरा

Published : Oct 28, 2024, 05:34 PM IST
Directorate of Elementary Education, Uttarakhand

सार

उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षा भर्ती में आरक्षण का लाभ पाने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी, जिनके प्रमाण पत्र विवाह के बाद बनाए गए हैं। शासन ने 54 महिला अभ्यर्थियों की जांच के आदेश दिए।

देहरादून। उत्तराखंड में सहायक अध्यापक पदों की भर्ती प्रक्रिया के तहत आरक्षण का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को अब तगड़ा झटका लगने जा रहा है। विशेष रूप से उन महिला अभ्यर्थियों पर जांच की तलवार लटक गई है, जिन्होंने विवाह के बाद उत्तराखंड में आरक्षण से जुड़े प्रमाण पत्र बनवाए और इसी आधार पर शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर चयन प्राप्त किया है।

इन लोगों को नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ

राज्य के शिक्षा निदेशालय को सरकार ने निर्देश दिए हैं कि विवाह के बाद राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने वाली महिला अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ इस भर्ती प्रक्रिया में न दिया जाए। इसके पीछे उत्तराखंड पुनर्गठन नियमावली का हवाला दिया गया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि जो प्रमाण पत्र 15 साल की समयावधि से पहले बनवाए गए हैं, वही वैध माने जाएंगे।

शासन ने शिक्षा निदेशालय को जारी किए दिशा-निर्देश

शिक्षा विभाग ने पहले इस मामले में सरकार से मार्गदर्शन मांगा था, जिसके बाद अब स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं। शिक्षा विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जिन महिला अभ्यर्थियों ने विवाह के बाद आरक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त कर सहायक अध्यापक के पदों के लिए आवेदन किया है, उनके दस्तावेजों की कड़ी जांच की जाए।

जांच के दायरे में 54 महिला अभ्यर्थी

इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित करीब 54 महिला अभ्यर्थियों का भविष्य अब अधर में है, जिनके प्रमाण पत्रों की जांच जिलाधिकारी के स्तर पर की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए प्रमाण पत्रों की सत्यता की पुष्टि और आरक्षण का लाभ पाने की वैधता पर निर्णय लिया जाएगा।

शासन ने आरक्षण न देने के लिए स्पष्ट आदेश दिए

अपर निदेशक आरएल आर्य के अनुसार, शिक्षा विभाग ने समाज कल्याण विभाग, कार्मिक विभाग और न्याय विभाग के परामर्श के आधार पर ये आदेश जारी किए हैं। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

 

ये भी पढें...

तीन साल से फरार थे ये ईनामी ठग ब्रदर..अब आए शिकंजे में, जानें इनकी ठगी के किस्से

बेटे के बर्थ डे की चल रही थी तैयारी...अचानक पिता पर कहर बनकर गिरा सिलेंडर और...

 

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में
Tehri Bus Accident: मोड़ पर खोया कंट्रोल और 100 मीटर नीचे जा गिरी बस, टिहरी में दर्दनाक हादसा