उत्तराखंड शिक्षा भर्ती: 54 सेलेक्टेड महिलाओं पर लटकी तलवार,जानें क्या है खतरा

उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षा भर्ती में आरक्षण का लाभ पाने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी, जिनके प्रमाण पत्र विवाह के बाद बनाए गए हैं। शासन ने 54 महिला अभ्यर्थियों की जांच के आदेश दिए।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 28, 2024 12:04 PM IST

देहरादून। उत्तराखंड में सहायक अध्यापक पदों की भर्ती प्रक्रिया के तहत आरक्षण का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को अब तगड़ा झटका लगने जा रहा है। विशेष रूप से उन महिला अभ्यर्थियों पर जांच की तलवार लटक गई है, जिन्होंने विवाह के बाद उत्तराखंड में आरक्षण से जुड़े प्रमाण पत्र बनवाए और इसी आधार पर शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर चयन प्राप्त किया है।

इन लोगों को नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ

राज्य के शिक्षा निदेशालय को सरकार ने निर्देश दिए हैं कि विवाह के बाद राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने वाली महिला अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ इस भर्ती प्रक्रिया में न दिया जाए। इसके पीछे उत्तराखंड पुनर्गठन नियमावली का हवाला दिया गया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि जो प्रमाण पत्र 15 साल की समयावधि से पहले बनवाए गए हैं, वही वैध माने जाएंगे।

Latest Videos

शासन ने शिक्षा निदेशालय को जारी किए दिशा-निर्देश

शिक्षा विभाग ने पहले इस मामले में सरकार से मार्गदर्शन मांगा था, जिसके बाद अब स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं। शिक्षा विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जिन महिला अभ्यर्थियों ने विवाह के बाद आरक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त कर सहायक अध्यापक के पदों के लिए आवेदन किया है, उनके दस्तावेजों की कड़ी जांच की जाए।

जांच के दायरे में 54 महिला अभ्यर्थी

इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित करीब 54 महिला अभ्यर्थियों का भविष्य अब अधर में है, जिनके प्रमाण पत्रों की जांच जिलाधिकारी के स्तर पर की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए प्रमाण पत्रों की सत्यता की पुष्टि और आरक्षण का लाभ पाने की वैधता पर निर्णय लिया जाएगा।

शासन ने आरक्षण न देने के लिए स्पष्ट आदेश दिए

अपर निदेशक आरएल आर्य के अनुसार, शिक्षा विभाग ने समाज कल्याण विभाग, कार्मिक विभाग और न्याय विभाग के परामर्श के आधार पर ये आदेश जारी किए हैं। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

 

ये भी पढें...

तीन साल से फरार थे ये ईनामी ठग ब्रदर..अब आए शिकंजे में, जानें इनकी ठगी के किस्से

बेटे के बर्थ डे की चल रही थी तैयारी...अचानक पिता पर कहर बनकर गिरा सिलेंडर और...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी ने वायनाड के मीनांगडी में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया
धनतेरस पर बीमारियां होंगी छू मंतर! करें ये खास उपाय #Shorts
स्पेनिश पीएम के साथ रोड शो कर रहे थे मोदी, अचानक रोकी गाड़ी फिर हर दिल को छू गया ये अंदाज
PM Modi ने किया Ratan Tata को याद, कहा- आज अगर वो हमारे बीच होते तो... #Shorts
वडोदरा में PM Modi का स्पेनिश दोस्त के साथ मेगा रोड शो । Pedro Sanchez । PM Modi Vadodara Roadshow