तीन साल से फरार थे ये ईनामी ठग ब्रदर..अब आए शिकंजे में, जानें इनकी ठगी के किस्से

उत्तराखंड STF ने दिल्ली से दो इनामी ठग भाइयों को किया गिरफ्तार, जिन्होंने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से 25-30 करोड़ रुपये की ठगी की। तीन साल से पुलिस कर रही थी आरोपियों की तलाश।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 28, 2024 11:49 AM IST

देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले दो इनामी ठग भाइयों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी जगदीश बोरा और कमलेश बोरा सगे भाई हैं और पिछले तीन वर्षों से फरार थे। आरोप है कि इन भाइयों ने 2019 से पिथौरागढ़ के भोले-भाले लोगों को शेयर मार्केट में निवेश करके मुनाफा कमाने का लालच दिया और उनसे 25 से 30 करोड़ रुपये ठग लिए।

शेयर मार्केट में पैसा लगाने का बहाना बनाकर करते थे चीटिंग

STF SSP नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपियों ने लोगों से पैसे लेकर बार-बार यह कहकर टालमटोल किया कि उनका पैसा शेयर मार्केट में लगा हुआ है और मुनाफा होने पर ही वापस मिलेगा। दोनों भाइयों ने न केवल शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी की, बल्कि हल्द्वानी में सस्ते में जमीन दिलाने का झांसा देकर भी लोगों से पैसे ऐंठे।

Latest Videos

17 अन्य लोग भी है ठग ब्रदर गैंग में शामिल

इन भाइयों का साथ देने के लिए उनके साथ 17 अन्य लोगों का एक गैंग भी बना हुआ था, जो उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में सक्रिय था। पुलिस और सीबीसीआईडी की टीम पिछले तीन वर्षों से इनकी तलाश में जुटी हुई थी, जबकि एसटीएफ ने पिछले दो वर्षों में देशभर में दबिश देकर इन पर नजर बनाए रखी।

STF ने ठग ब्रदर को दिल्ली से दबोचा

पुलिस ने इन आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया था—जगदीश बोरा पर 25 हजार रुपये और कमलेश बोरा पर 10 हजार रुपये का। आखिरकार 27 अक्टूबर को एसटीएफ की टीम ने इन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ पिथौरागढ़ कोतवाली में BUDS Act के तहत मामला दर्ज है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। गैंग से जुड़े अन्य मेंबरों का भी पता लगाया जा रहा है। 

 

ये भी पढ़ें...

बेटे के बर्थ डे की चल रही थी तैयारी...अचानक पिता पर कहर बनकर गिरा सिलेंडर और...

स्पर्श हिमालय महोत्सव: देहरादून के इस गांव का अटल जी से है ताल्लुक, जानें खासियत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: गुजरात के वडोदरा में सी-295 के विनिर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया
हैदराबाद में पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, गूंज उठा पूरा इलाका
स्पेनिश पीएम के साथ रोड शो कर रहे थे मोदी, अचानक रोकी गाड़ी फिर हर दिल को छू गया ये अंदाज
'PM मोदी ही रुकवा सकते हैं युद्ध' प्रधानमंत्री के मुरीद हुए जेलेंस्की, बताया क्यों है भारत पर भरोसा?
LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी ने वायनाड के मीनांगडी में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया