तीन साल से फरार थे ये ईनामी ठग ब्रदर..अब आए शिकंजे में, जानें इनकी ठगी के किस्से

Published : Oct 28, 2024, 05:19 PM IST
Uttarakhand Staff arrested two famous fraudsters

सार

उत्तराखंड STF ने दिल्ली से दो इनामी ठग भाइयों को किया गिरफ्तार, जिन्होंने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से 25-30 करोड़ रुपये की ठगी की। तीन साल से पुलिस कर रही थी आरोपियों की तलाश।

देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले दो इनामी ठग भाइयों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी जगदीश बोरा और कमलेश बोरा सगे भाई हैं और पिछले तीन वर्षों से फरार थे। आरोप है कि इन भाइयों ने 2019 से पिथौरागढ़ के भोले-भाले लोगों को शेयर मार्केट में निवेश करके मुनाफा कमाने का लालच दिया और उनसे 25 से 30 करोड़ रुपये ठग लिए।

शेयर मार्केट में पैसा लगाने का बहाना बनाकर करते थे चीटिंग

STF SSP नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपियों ने लोगों से पैसे लेकर बार-बार यह कहकर टालमटोल किया कि उनका पैसा शेयर मार्केट में लगा हुआ है और मुनाफा होने पर ही वापस मिलेगा। दोनों भाइयों ने न केवल शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी की, बल्कि हल्द्वानी में सस्ते में जमीन दिलाने का झांसा देकर भी लोगों से पैसे ऐंठे।

17 अन्य लोग भी है ठग ब्रदर गैंग में शामिल

इन भाइयों का साथ देने के लिए उनके साथ 17 अन्य लोगों का एक गैंग भी बना हुआ था, जो उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में सक्रिय था। पुलिस और सीबीसीआईडी की टीम पिछले तीन वर्षों से इनकी तलाश में जुटी हुई थी, जबकि एसटीएफ ने पिछले दो वर्षों में देशभर में दबिश देकर इन पर नजर बनाए रखी।

STF ने ठग ब्रदर को दिल्ली से दबोचा

पुलिस ने इन आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया था—जगदीश बोरा पर 25 हजार रुपये और कमलेश बोरा पर 10 हजार रुपये का। आखिरकार 27 अक्टूबर को एसटीएफ की टीम ने इन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ पिथौरागढ़ कोतवाली में BUDS Act के तहत मामला दर्ज है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। गैंग से जुड़े अन्य मेंबरों का भी पता लगाया जा रहा है। 

 

ये भी पढ़ें...

बेटे के बर्थ डे की चल रही थी तैयारी...अचानक पिता पर कहर बनकर गिरा सिलेंडर और...

स्पर्श हिमालय महोत्सव: देहरादून के इस गांव का अटल जी से है ताल्लुक, जानें खासियत

 

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में
Tehri Bus Accident: मोड़ पर खोया कंट्रोल और 100 मीटर नीचे जा गिरी बस, टिहरी में दर्दनाक हादसा