
Alaknanda river tragedy: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई, यह घटना बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर नामक स्थान पर हुई।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह बस रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ मार्ग पर चल रही थी। जैसे ही बस घोलतीर इलाके के पास पहुंची, वह अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी की ओर जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस सीधी नदी में जा समाई और पलभर में बहने लगी।
अब तक की सूचना के मुताबिक, करीब 5 यात्री किसी तरह समय रहते बस से कूदने में सफल रहे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। हालांकि बस में कुल कितने लोग सवार थे, इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि कई यात्री लापता हैं और नदी के तेज बहाव में बह गए हो सकते हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही SDRF (राज्य आपदा मोचन बल) और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिससे बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है। ड्रोन और बोट्स की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
यह हादसा सुबह के वक्त हुआ जब हाईवे पर ट्रैफिक आम दिनों की तरह चल रहा था। घटनास्थल पर चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल बन गया। कई स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में मदद की।
हादसे की वजहों को लेकर फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि या तो ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया या सड़क पर फिसलन के कारण हादसा हुआ। प्रशासन द्वारा जांच शुरू कर दी गई है और बस के नंबर के आधार पर यात्रियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि कोई भी बिना पुष्टि के अफवाह न फैलाएं। हादसे से संबंधित सही जानकारी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ही दी जाएगी।
अभी तक लापता लोगों की तलाश जारी है और पूरा प्रशासन युद्धस्तर पर बचाव कार्य में लगा हुआ है। यह हादसा एक बार फिर उत्तराखंड में यात्री सुरक्षा और सड़क स्थिति पर सवाल खड़े करता है। अलकनंदा जैसी उफनती नदी में इस तरह की घटनाएं दर्दनाक होती हैं।
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।