Uttarakhand Bus Accident: रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरी बस, बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ हादसा

Published : Jun 26, 2025, 09:17 AM ISTUpdated : Jun 26, 2025, 10:49 AM IST
Rudraprayag bus accident

सार

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में घोलतीर के पास अलकनंदा नदी में गिर गई यात्रियों से भरी बस, कुछ ही सेकेंड में तेज बहाव में समा गई बस, चीख-पुकार से कांप उठा इलाका, SDRF और पुलिस टीम रेस्क्यू में जुटी, कुछ लोग कूदकर बचे... बाकी कहां गए? 

Alaknanda river tragedy: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई, यह घटना बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर नामक स्थान पर हुई।

कैसे हुआ हादसा?

शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह बस रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ मार्ग पर चल रही थी। जैसे ही बस घोलतीर इलाके के पास पहुंची, वह अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी की ओर जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस सीधी नदी में जा समाई और पलभर में बहने लगी।

 

 

कई यात्री लापता, कुछ कूदकर बच पाए

अब तक की सूचना के मुताबिक, करीब 5 यात्री किसी तरह समय रहते बस से कूदने में सफल रहे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। हालांकि बस में कुल कितने लोग सवार थे, इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि कई यात्री लापता हैं और नदी के तेज बहाव में बह गए हो सकते हैं।

SDRF और पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही SDRF (राज्य आपदा मोचन बल) और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिससे बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है। ड्रोन और बोट्स की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

हादसे से पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी

यह हादसा सुबह के वक्त हुआ जब हाईवे पर ट्रैफिक आम दिनों की तरह चल रहा था। घटनास्थल पर चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल बन गया। कई स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में मदद की।

हादसे के पीछे की वजह क्या?

हादसे की वजहों को लेकर फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि या तो ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया या सड़क पर फिसलन के कारण हादसा हुआ। प्रशासन द्वारा जांच शुरू कर दी गई है और बस के नंबर के आधार पर यात्रियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

प्रशासन की अपील: अफवाहों से बचें

प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि कोई भी बिना पुष्टि के अफवाह न फैलाएं। हादसे से संबंधित सही जानकारी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ही दी जाएगी।

लापता लोगों की तलाश बनी प्राथमिकता

अभी तक लापता लोगों की तलाश जारी है और पूरा प्रशासन युद्धस्तर पर बचाव कार्य में लगा हुआ है। यह हादसा एक बार फिर उत्तराखंड में यात्री सुरक्षा और सड़क स्थिति पर सवाल खड़े करता है। अलकनंदा जैसी उफनती नदी में इस तरह की घटनाएं दर्दनाक होती हैं।

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में
Tehri Bus Accident: मोड़ पर खोया कंट्रोल और 100 मीटर नीचे जा गिरी बस, टिहरी में दर्दनाक हादसा