प्री-मानसून की दस्तक! देहरादून समेत इन जिलों में हो सकती है मूसलधार बारिश

Published : May 28, 2025, 10:33 AM IST
Weather Alert India

सार

Uttarakhand weather forecast: उत्तराखंड में तापमान में गिरावट के साथ बारिश की संभावना। पहाड़ी इलाकों में बारिश और मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी के आसार। 1 जून तक प्री-मानसून की बारिश की उम्मीद।

pre-monsoon rain Uttarakhand: उत्तराखंड की वादियों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पिछले कुछ दिनों से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं मौसम विभाग ने फिर से बारिश की संभावना जताई है। खास बात यह है कि गर्मी से बेहाल लोगों को एक बार फिर राहत मिल सकती है।

राज्य के अधिकांश हिस्सों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के दौर देखने को मिल सकते हैं, जबकि देहरादून समेत आसपास के मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं।

1 जून तक बरस सकते हैं बादल, प्री-मानसून देगा दस्तक

मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो उत्तराखंड में 1 जून तक प्री-मानसून की बारिश देखने को मिल सकती है। मंगलवार की सुबह देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में तेज धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद आसमान पर बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया। अधिकतम तापमान अभी सामान्य के आसपास है, लेकिन उमस और गर्मी दोनों ने लोगों को परेशान किया।

नैनीताल से बागेश्वर तक येलो अलर्ट, तेज हवाओं और बौछारों की चेतावनी

मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज हवाएं और बौछारें देखने को मिल सकती हैं। देहरादून सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी आंशिक बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है।

आंख मिचौली खेलते सूरज और बादल, कहीं बारिश तो कहीं उमस

प्रदेश के कई इलाकों में सूरज और बादलों की आंख मिचौली जारी है। सुबह तेज धूप निकलती है, लेकिन दोपहर बाद बादल छा जाते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने संकेत दिए हैं कि आने वाले कुछ दिनों में भी यही स्थिति बनी रह सकती है।

इस बार जल्दी आ सकता है मॉनसून, 20 जून से पहले उत्तराखंड में दस्तक का अनुमान

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, इस बार पश्चिमी विक्षोभ सामान्य से कम अक्षांश पर आए हैं। इस वजह से उनका प्रभाव ज्यादा क्षेत्रों पर पड़ा है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नमी उत्तराखंड की ओर बढ़ रही है। अनुमान है कि इस बार मॉनसून अपनी सामान्य तिथि 20 जून से करीब एक सप्ताह पहले राज्य में दस्तक दे सकता है।

किन जिलों में होगी बारिश, कहां रहे सतर्क? जानिए पूरा अपडेट

राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। विशेषकर नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी और पौड़ी में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जैसे मैदानी जिलों में तेज हवाएं चलने की आशंका है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में
Tehri Bus Accident: मोड़ पर खोया कंट्रोल और 100 मीटर नीचे जा गिरी बस, टिहरी में दर्दनाक हादसा