
उत्तराखंड। 38वें राष्ट्रीय खेल के जिम्नास्टिक के दूसरे दिन महिला कला टीम फाइनल का आयोजन हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। पश्चिम बंगाल की टीम में बिदिशा गायन, जिनिया देबनाथ, प्रणति दास, प्रोति्ष्ठा समंता और ऋतु दास शामिल थीं, जिन्होंने कुल 126.85 अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया। महाराष्ट्र की टीम, जिसमें अनुष्का अजीत पाटिल, सलोनी मिलिंद दादरकर, सारा सचिन रावूल, शताक्षी राकेश टक्के और उर्वी तुषार वाघ शामिल थीं, ने 124.60 अंकों के साथ रजत पदक जीता। ओडिशा की टीम, जिसमें अदिति तोडी, जे एम रितिका दास, करिश्मा, प्रणति नायक और प्रीति रेड्डी शामिल थीं, 116.65 अंकों के साथ कांस्य पदक की विजेता बनी।
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।