मदुरै में बोले मोदी- DMK और कांग्रेस को अपने झूठ पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि लोग मूर्ख नहीं हैं

गुरुवार को पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव प्रचार के बाद प्रधानमंत्री ने दक्षिण भारत की ओर रुख किया है। वे शुक्रवार को तमिलनाडु और केरल पहुंचे। सबसे पहले मोदी ने तमिलनाडु के मदुरै में जनसभा को संबोधित किया। दोनों राज्यों में उनकी 2-2 जनसभाएं रखी गईं। बता दें तमिलनाडु और केरल दोनों राज्यों में एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Rajeev Chandrashekhar | Published : Apr 2, 2021 3:14 AM IST / Updated: Apr 02 2021, 02:48 PM IST

चेन्नई, तमिलनाडु. पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु में राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं। गुरुवार को पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव प्रचार के बाद प्रधानमंत्री ने दक्षिण भारत की ओर रुख किया। वे शुक्रवार को तमिलनाडु और केरल में जनसभाएं संबोधित करने पहुंचे। दोनों राज्यों में उनकी 2-2 जनसभाएं रखी गईं। बता दें तमिलनाडु और केरल दोनों राज्यों में एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। केरल में  140 विधानसभा सीटों, जबकि तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने मदुरै में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। 

मदुरै में बोले मोदी

यह भी पढ़ें

दिल्ली में बैठे पॉलिटिकल पंडित नहीं समझ पाएंगे कि केरल में हवा कैसे बदल चुकी है

 

 

Share this article
click me!