Tamil Nadu Elections : कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, यहां 6 अप्रैल को एक चरण में है मतदान

Published : Mar 16, 2021, 11:32 AM ISTUpdated : Mar 16, 2021, 12:44 PM IST
Tamil Nadu Elections : कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, यहां 6 अप्रैल को एक चरण में है मतदान

सार

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 के लिए कांग्रेस ने अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक-एक चरण में चुनाव होना है। यहां 6 अप्रैल को मतदान होगा। नतीजे 2 मई को आएंगे।

चेन्नई. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 के लिए कांग्रेस ने अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक-एक चरण में चुनाव होना है। यहां 6 अप्रैल को मतदान होगा। नतीजे 2 मई को आएंगे। 

तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष के एस अजागिरी ने घोषणा की कि 500 युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए हर जिले में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम युवाओं को रोजगार देने के लिए योजनाओं को लागू करेंगे। हम स्टार्टअप्स और नए उद्यमियों को कम से कम पांच साल के लिए टैक्स में छूट देंगे।

अजागिरी ने कहा, सरकार आने के बाद हम शराब की दुकानों को बंद करने के लिए कदम उठाएंगे। ऑनर किलिंग को रोकने के लिए एक अलग कानून पारित किया जाएगा। हम NEET परीक्षा को खत्म करने के लिए सभी कदम उठाएंगे। 

तमिलनाडु : एक चरण में मतदान

  • चुनाव की अधिसूचना- 12 मार्च
  • नामांकन की आखिरी तिथि- 19 मार्च
  • नामांकन पत्रों की जांच- 28 मार्च
  • नाम वापसी की तिथि- 22 मार्च
  • मतदान की तिथि- 6 अप्रैल
  • मतगणना की तिथि- 2 मई 

तमिलनाडु में अभी भाजपा की सहयोगी AIADMK की सरकार है। यहां इस बार भी भाजपा और एआईएडीएमके मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, मुख्य विपक्षी दल डीएमके ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव में भी मिलकर साथ लड़ी थीं।

 तमिलनाडु : कुल सीटें : 232

बहुमत के लिए - 117

पार्टी    सीटें    वोट%
AIADMK13441.3%
DMK8932.1%
कांग्रेस  86.5%
आईएमएल10.7%

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग