TamilNadu Election: टिकट न मिलने से नाराज AIADMK विधायक राजवर्मन ने थामा AMMK का हाथ

तमिलनाडु में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों में भागमभाग का खेल चल पड़ा है। इसी तारतम्य में सत्तूर विधानसभा सीट से एआइएडीएमके( AIADMK)विधायक राजवर्मन (Rajavarman) ने एएमएमके पार्टी (AMMK) ज्वाइन कर ली है।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2021 10:27 AM IST

चेन्नई, तमिलनाडु. टिकट नहीं मिलने से खफा सत्तूर विधानसभा सीट से एआइएडीएमके ( AIADMK) विधायक राजवर्मन (Rajavarman) ने एएमएमके पार्टी (AMMK) ज्वाइन कर ली है। उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी टिकट देगी, लेकिन जब उनका टिकट कटा, तो वे नाराज हो गए। बता दें कि तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। रिजल्ट 2 मई को आएंगे। हाल में AIADMK ने 171 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। AIADMK इस समय सत्ता में है। यह उसकी दूसरी लिस्ट थी। इस लिस्ट के बाद साफ हो गया कि गठबंधन की अन्य पार्टियां भाजपा और पीएमके कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी? कहा जा रहा है कि भाजपा 20 और पट्टली मक्कल काची (PMK) 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

MMK ने जारी की लिस्ट
इधर, एमएम के प्रमुख टीटीवी दिनाकर ने बुधवार को अपने 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। दिनाकर ने इस चुनाव को धर्मयुद्ध करार दिया है। उन्होंने कहा था कि जयललिता का शासन स्थापित करना ही उनका एक मात्र लक्ष्य है। दिनाकरन ने बताया कि पूर्व मंत्री पी पलानीपन, जी सेंतामिजान और सी शानमुगवेलु क्रमश: पापीरेडीपाट्टी, साइदापेट और मादाथुकुलम से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि दिनाकरन शशिकला के भतीजे हैं, जो जयललिता की करीबी थीं। हाल में शशिकला ने राजनीति से संन्यास की घोषणा की थी।

Share this article
click me!