फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए ठगे गए 40% भारतीय, स्टडी में सामने आया ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ा यह सच

Published : Nov 01, 2022, 07:04 PM ISTUpdated : Nov 01, 2022, 07:37 PM IST
फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए ठगे गए 40% भारतीय, स्टडी में सामने आया ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ा यह सच

सार

हाल ही में गुजरे फेस्टिवल सीजन में देश के करोड़ों लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग की। अब हाल ही में हुई स्टडी में दावा किया गया है कि इस दौरान 40% भारतीयों के साथ फ्रॉड किया गया।

टेक न्यूज. हाल ही में हुई एक स्टडी में पाया गया कि बीते महीने फेस्टिव सीजन के दौरान की गई Online Shopping में 40% भारतीयों के साथ Online Fraud किया गया। Cyber safety में ग्लोबल लीडर Norton सॉफ्टवेयर के लिए मार्केट रिसर्च कंपनी 'द हैरिस पोल' (The Harris Poll) द्वारा किए गए इस रीसर्च में यह बात सामने आई। रिसर्च में पाया गया कि इन लोगों को अलग-अलग तरीकों से ठगा गया।

रिसर्च में सामने आए ये तथ्य
- 78% भारतीय अपनी पर्सनल डीटेल्स को शेयर करने को लेकर चिंतित थे। 
- 77% भारतीयों को थर्ड पार्टी रिटेलर के जरिए ठगे जाने का डर था। 
- 72% भारतीय खराब डिवाइस को बतौर गिफ्ट पाने और खरीदने को लेकर डरे हुए थे। 
- 69% भारतीयों को यह चिंता थी कि जो डिवाइस उन्हें गिफ्ट के तौर पर मिलेगा वह hacked होगा।

ऑनलाइन शॉपिंग के साथ बढ़ीं स्कैम/फ्रॉड की घटनाएं
Norton director India रितेश चोपड़ा कहते हैं कि हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों की तादाद बढ़ी है और इसी के साथ ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम, गिफ्ट कार्ड के जरिए फ्रॉड करना और पोस्टल डिलीवरी के जरिए फ्रॉड करने की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है।

एवरेज 6,216 रुपए का हुआ लॉस 
इस सर्वे के दौरान 78% भारतीयों ने माना कि फेस्टिवल सीजन के दौरान जब वे ऑनलाइन शॉपिंग पर अपना वक्त बिताते हैं तो वे खुद को उस त्योहार से अधिक जुड़ा हुआ पाते हैं। वहीं 74% का कहना था कि यह उनकी मानसिक स्थिति को बेहतर बनाता है। वहीं 65% भारतीयों को लगता है कि अगर वह फेस्टिवल सीजन के दौरान अपने डिवाइस से कनेक्टेड नहीं रहेंगे तो इससे उन्हें मानसिक तनाव होगा। इस सर्वे में यह भी सामने आया की इस फेस्टिवल सीजन में शॉपिंग के दौरान भारतीयों को एवरेज 6,216 रुपए लॉस हुआ है।

ये भी पढ़ें...

Bengaluru Metro: अब WhatsApp से ही बुक कर सकेंगे मेट्रो की टिकट, जानिए क्या होगा तरीका

मेड इन इंडिया डिवाइस WANRA दिखाएगा कमाल, अब ट्रेन से नहीं टकराएगा एक भी जानवर

PREV

Recommended Stories

किचन को मॉडर्न बनाएगा ये छोटा गैजेट, कीमत 137रू से शुरू !
Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!