5GB डेटा फ्री, वोडाफोन के स्पेशल ऑफर में प्रीपेड प्लान्स पर जबरदस्त फायदा

Published : Jun 23, 2020, 01:44 PM ISTUpdated : Jun 23, 2020, 01:45 PM IST
5GB डेटा फ्री,  वोडाफोन के स्पेशल ऑफर में प्रीपेड प्लान्स पर जबरदस्त फायदा

सार

वोडाफोन ने अपने ग्राहकों के लिए खास पेशकश की है। कंपनी अपने ग्राहकों को 5 प्रीपेड रिचार्ज पर 5 जीबी तक का डेटा मुफ्त दे रही है। इसके अलावा, वोडाफोन 49 और 79 रुपए वाले ऑलराउंडर पैक पर एक्स्ट्रा डेटा उपलब्ध करा रही है।   

टेक डेस्क। वोडाफोन ने अपने ग्राहकों के लिए खास पेशकश की है। कंपनी अपने ग्राहकों को 5 प्रीपेड रिचार्ज पर 5 जीबी तक का डेटा मुफ्त दे रही है। इसके अलावा, वोडाफोन 49 और 79 रुपए वाले ऑलराउंडर पैक पर एक्स्ट्रा डेटा उपलब्ध करा रही है। वोडाफोन के ये रिचार्ज 149 रुपए, 219 रुपए, 249 रुपए, 399 रुपए और 599 रुपए वाले हैं। वोडाफोन का यह ऑफर सभी सर्किल्स के लिए है।

किस प्लान में कितन डेटा
इस ऑफर के तहत 2 जीबी मंथली डेटा वाले 149 रुपए के रिचार्ज पर 1 जीबी डेटा मुफ्त मिल रहा है। इस प्लान में यूजर्स 28 दिन में कुल 3 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। 219 रुपए के रिचार्ज पर 28 दिन के लिए रोज 1 जीबी डेटा मिलता है। अब ऑफर के तहत 2 जीबी डेटा एक्स्ट्रा दिया जा रहा है। इस तरह यूजर को 28 दिन में 30 जीबी डेटा मिलेगा। 

दूसरे 3 प्लान में कितना डेटा
रोज 1.5 जीबी डेटा वाले 249 रुपए, 399 रुपए और 599 रुपए वाले प्लान में 5 जीबी डेटा एक्स्ट्रा मिल रहा है। इन तीनों प्लान की वैलिडिटी क्रमश: 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन है। इन सभी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और वोडाफोन प्ले व Zee5 ऐप्स के सब्सक्रिप्शन शामिल हैं।

ऑलराउंडर पैक्स पर कितना फायदा
कंपनी के एक्स्ट्रा डेटा ऑफर का फायदा लेने के लिए वोडाफोन ऐप या वेबसाइट से रिचार्ज कराना होगा। वोडाफोन 49 रुपए और 79 रुपए वाले ऑलराउंडर पैक्स पर भी 300 एमबी का एक्स्ट्रा डेटा फ्री दे रही है। 49 रुपए वाले ऑलराउंडर पैक में 28 दिन की वैलिडिटी, 38 रुपए का टॉक टाइम और 100 एमबी डेटा पहले से मिलता है। 79 रुपए वाले पैक में 28 दिन की वैलिडिटी, 64 रुपए का टॉक टाइम और 200 एमबी डेटा मिलता है।  

PREV

Recommended Stories

Jio ने लॉन्च कर दिया सबसे सस्ता हैप्पी न्यू ईयर प्लान! जानें पैसा और फायदा...
New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?