एयरटेल का बेस प्लान हुआ मंहगा, जानिए कितने का होगा नया रिचार्ज प्लान?

एयरटेल ने अपना मिनिमम मंथली रिचार्ज प्लान सब्सक्राइबर्स के लिए महंगा कर दिया है

नई दिल्ली: हाल के दिनों में एयरटेल सहित सभी प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों ने अपनी प्रीपेड प्लान की कीमतों में वृद्धि की थी। नई महंगी प्रीपेड प्लान खरीद के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं। साल खत्म होने में सिर्फ दो दिन रहने के साथ, भारती एयरटेल ने अब भारत में न्यूनतम रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा दी है। एयरटेल ने अपना मिनिमम मंथली रिचार्ज प्लान सब्सक्राइबर्स के लिए महंगा कर दिया है। अब एयरटेल यूजर्स को हर महीने कम से कम 45 रुपये का रिचार्ज नेटवर्क से जुड़े रहने के लिए करवाना होगा। पहले यह टैरिफ 23 रुपये का था। कंपनी ने करीब एक साल बाद इस टैरिफ में बदलाव किया है और नया टैरिफ रविवार से ऐक्टिव हो जाएगा।

ऐसे में एयरटेल प्रीपेड कस्टमर्स को हर महीने 22 रुपये ज्यादा देने होंगे, तभी वे टेलिकॉम ऑपरेटर्स की सर्विसेज से जुड़े रह पाएंगे। भारती एयरटेल ने रविवार को एक पब्लिक नोटिस में कहा, 'रविवार के बाद से हर 28 दिन में एक बार कस्टमर्स के लिए 45 रुपये या इससे ज्यादा के टैरिफ से रिचार्ज करवाना अनिवार्य होगा, तभी वे कंपनी की सर्विसेज के बेनिफिट्स ले सकेंगे।'

Latest Videos

सस्पेंड हो जाएंगी सर्विसेज

एयरटेल ने ग्राहकों को सेवा विस्तार के लिए 45 रुपये के प्लान के साथ रिचार्ज करना भी अनिवार्य कर दिया है। मौजूदा 23 रुपये वाले प्लान के समान, 45 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। एयरटेल ने कहा है कि जो ग्राहक अपना नंबर रिचार्ज नहीं करते हैं (कम से कम 45 रुपये के साथ) अपने फोन नंबर का उपयोग नहीं कर पाएंगे और अंतिम रिचार्ज की तारीख से 15 दिन बाद उनकी सेवा बंद कर दी जाएगी।

प्रति यूजर इनकम बढ़ाने की कोशिश

मिनिमम रिचार्ज महंगा होने का असर उन्हीं यूजर्स पर पड़ेगा, जो केवल कंपनी की सर्विसेज से जुड़े रहना चाहते हैं और लॉन्ग-टर्म रिचार्ज नहीं करवाते। एयरटेल की ओर से पिछले साल अनाउंस किया गया था कि मंथली रिचार्ज न करवाने वाले मार्जिनल कस्टमर्स की संख्या घटाने के लिए कंपनी की ओर से मिनिमम टैरिफ 23 रुपये का किया जा रहा है। इस तरह कंपनी औसत इनकम प्रति यूजर भी बढ़ाने की कोशिश कर रही है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा