यहां जानिए कैसे एयरटेल कस्टमर कर सकते हैं 5G का एक्सपीरियंस, सिर्फ इन 8 शहरों में मिलेगी सेवा

Published : Oct 28, 2022, 09:30 PM IST
यहां जानिए कैसे एयरटेल कस्टमर कर सकते हैं 5G का एक्सपीरियंस, सिर्फ इन 8 शहरों में मिलेगी सेवा

सार

Airtel 5G: देश की मशहूर टेलिकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल ने गुरुवार को देश के 8 शहरों में 5G सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी ने बयान जारी करते हुए बताया कि यूजर्स को इस सर्विस को यूज करने के लिए अपना सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

टेक न्यूज. Airtel 5G Plus Launched: बीते कई सालों से 5G टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग में जुटी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने देश में गुरुवार को अपनी 5G सेवा- (Airtel 5G+) लॉन्च कर दी है। यह सेवा दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, सिलीगुड़ी, नागपुर, चेन्नई और वाराणसी जैसे शहरों में शुरू हो चुकी है। अब कंपनी स्टेप बाय स्टेप इस 5G+ सर्विस को देश के बाकी शहरों तक पहुंचाएगी। उम्मीद है कि बाकी शहरों में यह सर्विस मार्च 2023 तक अवेलेवल होगी। यहां हम आपको बताएंगे कि आप अगर इन 8 शहरों में रहते हैं तो कैसे एयरटेल की 5G+ सर्विस को एक्सपीरियंस कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान
- सबसे पहले तो आप Airtel Thanks एप डाउनलोड करें। 
- यहां आप यह जान सकते हैं कि आपके शहर और स्मार्टफो पर एयरटेल 5G+ की सुविधा है या नहीं।
- मौजूदा एयरटेल ग्राहकों का 4G सिम पहले से ही 5G एनेबलड सिम है।
- जो लोग नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, वो ये जरूर चैक कर लें कि उनका स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करता है या नहीं।

इसके बाद उठाएं ये फायदे
- 5G प्लस में कस्टमर्स को मौजूदा इंटरनेट से 20-30 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलेगी। 
- एयरटेल 5G प्लस के साथ हाई क्वालिटी वीडियो, क्लाउड गेमिंग और क्लाउड से कंटेंट स्ट्रीमिंग में बेहद आसानी होगी। 
- सबसे खास बात यह है कि एयरटेल यूजर्स अपने मौजूदा डेटा प्लान पर ही 5G सेवाओं का एक्सपीरियंस कर सकते हैं। 
- एयरटेल 5G प्लस किसी भी 5G हैंडसेट और ग्राहकों के पास जो मौजूद सिम है, उस पर काम करेगा। इसके लिए कस्टमर्स को अपनी पुरानी यानी 4G सिम भी नहीं बदलनी पड़ेगी। वे 4G सिम पर ही 5G सर्विस एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
- इसके साथ ही, कंपनी सभी 5G स्मार्टफोन में बेहतरीन वॉइस एक्सपीरियंस देने का भी वादा करती है। 

बॉश फैसिलिटी में शुरू किया था प्राइवेट टेस्ट नेटवर्क
बता दें कि इससे पहले पहले भी Airtel ने 5G के क्षेत्र में कई रिकॉर्ड्स दर्ज किए हैं। कंपनी ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट नेटवर्क पर कई बार 5G टेस्टिंग की है। कुछ महीने पहले ही एयरटेल ने बॉश फैसिलिटी में एक प्राइवेट टेस्ट नेटवर्क शुरू किया था। एयरटेल ऐसा करने वाली भारत की पहली टेलीकॉम कंपनी बनी थी। 

ये भी पढ़ें...

यहां जानिए Twitter Deal के लिए एलन मस्क ने कहां से जुटाया पैसा, कैश में दिए 27 अरब डॉलर

एलन मस्क के ट्विटर टेकओवर पर आनंद महिंद्रा ने शायराना अंदाज में ली चुटकी, विजय शंकर शर्मा ने कुछ यूं दी बधाई

जिस महिला की बदौलत संभव हुई ट्विटर डील, उसे ही एलन मस्क ने दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए कौन हैं विजया गद्दे

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स