इससे पहले Airtel यह सेवा दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, सिलीगुड़ी, नागपुर, चेन्नई और वाराणसी जैसे शहरों में शुरू कर चुकी है। कंपनी को उम्मीद है कि मार्च 2023 तक बाकी शहरों में यह सर्विस अवेलेवल होगी।
टेक न्यूज. Airtel launches 5G services in Guwahati: भारत की लीडिंग टेलकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने सोमवार को असम की राजधानी गुवाहाटी (Guwahati) में अपनी 5G सेवा शुरू कर दी है। इस बारे में अनाउंसमेंट करते हुए टेलीकॉम फर्म ने कहा कि एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं ग्राहकों के लिए चरणबद्ध तरीके से (in phased manner) उपलब्ध होंगी क्योंकि सर्विस प्रोवाइडर नेटवर्क रोल-आउट के साथ-साथ नेटवर्क का निर्माण करना जारी रखता है। ऐसे में जब तक और बड़े लेवल पर रोल-आउट नहीं हो जाता तब तक 5G-enabled devices वाले कस्टमर्स बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के इस हाई-स्पीड एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का आनंद उठा सकेंगे। बता दें कि इससे पहले Airtel यह सेवा दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, सिलीगुड़ी, नागपुर, चेन्नई और वाराणसी जैसे शहरों में शुरू कर चुकी है। कंपनी को उम्मीद है कि मार्च 2023 तक बाकी शहरों में यह सर्विस अवेलेवल होगी।
शहर में इन लोकेशंस पर मिलेगा 5G नेटवर्क
बता दें कि फिलहाल एयरटेल का 5G नेटवर्क गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH), क्रिश्चियन बस्ती, श्री नगर, चिड़ियाघर रोड, दिसपुर कॉलेज, गणेशगुरी, लचित नगर, उलुबरी, बेलटोला और भंगागढ़ समेत कुछ अन्य चुनिंदा स्थानों पर ही प्रोवाइड किया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में एयरटेल पूरे शहर में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी।
एक नहीं, होंगे कई फायदे
इसके अलावा एयरटेल ने दावा किया है कि एयरटेल 5जी प्लस की मदद से यूजर्स को हाई-डेफिनिशन वीडियो-स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो को तुरंत अपलोड करने समेत कई और फायदे होंगे। कंपनी ने यह भी बताया कि एयरटेल 5G यूज करने के लिए कस्टमर्स को सिम बदलने की जरूरत नहीं है। वे मौजूदा एयरटेल 4G सिम पर ही 5G का यूज कर सकते हैं।
ऐसे उठाएं हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद
अगर आपके शहर में भी एयरटेल 5जी की सुविधा उपलब्ध है तो आप भी इन आसान स्टेप्स की मदद से हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं।
- सबसे पहले तो आप Airtel Thanks एप डाउनलोड करें।
- यहां आप यह जान सकते हैं कि आपके शहर और स्मार्टफो पर एयरटेल 5G+ की सुविधा है या नहीं।
- मौजूदा एयरटेल ग्राहकों का 4G सिम पहले से ही 5G एनेबलड सिम है।
- जो लोग नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, वो ये जरूर चैक कर लें कि उनका स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करता है या नहीं।
और पढ़ें...
watchOS 9 अपडेट के साथ Apple Watch यूजर्स को पावर सेविंग मोड के साथ मिलेगी लॉन्ग बैटरी लाइफ
31 मार्च 2023 से पहले करवा लें यह काम वर्ना इनएक्टिव हो जाएगा आपका पैन कार्ड, लगेगा इतना जुर्माना