Amazon अपने ग्राहकों के लिए नया बजट बाजार सेल लाया है जिसमें आप स्मार्टफोन और स्मार्टटीवी पर 60% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आप के पास क्रेडिट कार्ड है तो आप और भी पैसे बचा सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से
टेक डेस्क Amazon ने किफ़ायती इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट और स्मार्टफोन की तलाश करने वाले खरीदारों के लिए अपनी वेबसाइट पर ' Budget Bazar Store' तैयार किया है। Amazon Great India Festival के दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और दूसरे प्रोडक्ट पर 70% तक की छूट पा सकते हैं। ऑफर सिर्फ वनप्लस, सैमसंग, शाओमी, ओप्पो, टेक्नो, गोदरेज, एलजी जैसे बड़े ब्रांडों पर मिल रहा है।
बजट बाजार स्टोर पेज पर प्रोडक्ट की सारी लिस्ट को बजट और फ़ीचर स्मार्टफोन में बांटा गया है जिसकी कीमत 6,799 रुपए से शुरू होती है। ग्राहक टीवी के साथ दूसरे प्रोडक्ट पर 60% तक और इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज पर 70% तक की छूट पा सकते हैं। टीवी की कीमत 7,499 रुपए से शुरू है जबकि वाशिंग मशीन की कीमत 6,790 रुपए से शुरू होती है।
इन स्मार्टफोन पर मिल रहा बंफर डिस्काउंट
1 Opoo A31S - इस स्मार्टफोन में 2.3 GHZ का प्रोसेसर दिया गया है। 4230 mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। फ़ोन में तीन कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 12 MP का प्राइमरी कैमरा है । एक मैक्रो लेंस और तीसरा डेप्थ सेंसर वाला लेंस लगाया गया है। इस फ़ोन कीमत 13,199 रुपए है लेकिन सेल में सिर्फ 11,490 रुपए में मिल रहा है।
2 Redmi 9A - यह फ़ोन AI पोट्रेट के साथ 13 MP का रियर कैमरा और 720P रिजॉल्यूशन के साथ 6.53 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है।फ़ोन की कीमत 7,965 रुपए है लेकिन आप से सेल में इस फोन को सिर्फ 6,799 रुपए में खरीद सकते हैं।
3 Samsung Galaxy M12 - इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बड़ी बैटरी और 48MP का प्रीमेरी कैमरा दिया गया है। ये फ़ोन 4 कैमरे के साथ आता है। फ़ोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो वी कट डिस्प्ले है। फ़ोन की कीमत 11,499 रुपए है। लेकिन सेल के दौरान आप इसे सिर्फ 9,499 रुपए में खरीद सकते हैं।
इन स्मार्टटीवी पर मिल रहा बढ़िया कैशबैक
1 Mi TV 4A Pro - Xiaomi का एचडी रेडी टीवी बिल्ट-इन वाई-फाई, पैचवॉल, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज़नी+हॉटस्टार और बहुत कुछ के साथ आता है। Mi TV 4A Pro में विविड पिक्चर इंजन भी है। Mi TV 4A Pro को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। खरीदार चुनिंदा बैंक कार्डों पर 10% की इंस्टेंट छूट का भी लाभ उठा सकते हैं।
2 Redmi 32 inch HD Ready TV - 20W स्पीकर्स के साथ Dolby Audio सपोर्ट के साथ आता है। इसमें माली जी31 एमपी2 - जीपीयू और 8 जीबी स्टोरेज + 1 जीबी रैम के साथ 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलता है। स्मार्ट टीवी ₹14,499 में उपलब्ध है।
3. Samsung 32 inch Wondertainment Series TV - 32 इंच की सैमसंग वंडरटेनमेंट सीरीज एचडी रेडी टीवी डॉल्बी डिजिटल प्लस सपोर्ट के साथ 20W स्पीकर आउटपुट और पर्सनल कंप्यूटर, स्क्रीन शेयर, म्यूजिक सिस्टम, कंटेंट गाइड, कनेक्ट शेयर मूवी जैसी फ़ीचर के साथ आता है। टीवी में PurColor डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिलती है। इसकी शुरुआती कीमत ₹17,490 है। इसमें आप कूपन के साथ एक्स्ट्रा ससेविंग और चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें
WhatsApp से Payment करने पर मिल रहा 51 रुपए का Cashback, Phone Pay की हुई बोलती बंद
दीवाली के दिन आ रहा Jio का ये धांसू फोन, फ़ीचर्स ने उड़ाये सबके होश
WhatsApp से Payment करने पर मिल रहा 51 रुपए का Cashback, Phone Pay की हुई बोलती बंद