Amazon Offer: Xiaomi के इन प्रीमियम Smartphone पर मिल रहा 11 हजार रुपए तक का बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा

 Amazon खासतौर पर मिड-रेंज और प्रीमियम सेगमेंट में Xiaomi के मोबाइल पर खास ऑफर्स दे रहा है।

टेक डेस्क. क्या आप नया मोबाइल खरीदना चाहते हैं? हालांकि, फ्लैगशिप मोबाइल फोन को कम कीमत में खरीदने की सबसे अच्छी डील आई है। ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Amazon ने अपने फ्लैगशिप मोबाइल डेज सेल (Amazon Flagship Mobile Sale) के तहत स्पेशल ऑफर्स लॉन्च किए हैं। इसमें विभिन्न प्रकार के मोबाइल फोन पर भारी छूट शामिल है। Amazon खासतौर पर मिड-रेंज और प्रीमियम सेगमेंट में Xiaomi के मोबाइल पर खास ऑफर्स दे रहा है। आइये डालते हैं एक नजर इन ऑफर पर।

1. Xiaomi 11 Lite NE 5G

Latest Videos

इस फोन की असली कीमत 31,999 रुपए है। अमेजन ने ऑफर प्राइस (बैंक ऑफर समेत) 22,999 रुपए रखा है। यह ऑफ़र (Xiaomi 11 lite पर Amazon ऑफ़र) केवल ICICI बैंक क्रेडिट, डेबिट और EMI सुविधाओं से की गई खरीदारी के लिए मान्य है। यानी अगर आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। अगर आप अपना कोई पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 5,000 रुपए की छूट दी जाएगी। याद रहें ये एक्सचेंज ऑफर आपके फोन की कन्डीशन पर लागू होगा कि आपका फोन कैसा काम कर रहा है उसके अनुसार ऑफ दिया जाएगा।

2. Mi 11 5G 

Amazon इस मोबाइल फोन पर 11,000 रुपए (बैंक ऑफर समेत) तक का डिस्काउंट दे रहा है। इसकी असली कीमत 33,999 रुपए है लेकिन अमेज़न ऑफर की तहत आपको ये फोन आपको सिर्फ  22,999 रुपए में मिल जायेगा यानी आप सीधे 11 हजार रुपए की बचत करने वाले हैं। हालांकि ये ऑफर सिर्फ उन ग्राहक के लिए है जिनके ICICI बैंक का डेबिट और क्रेडिट कार्ड है।

3. Mi 11 Pro 5G 

Amazon इस मोबाइल पर 16,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसकी असली कीमत 47,999 रुपए है। आईसीआईसीआई बैंक के ऑफर के साथ 4,000 रुपए की और छूट शामिल है। फोन अभी 31,999 रुपए में बिक रहा है। Amazon ने कहा कि ग्राहक एक्सचेंज के जरिए 5,000 रुपए की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। Xiaomi के बजट फोन पर Amazon भी स्पेशल डिस्काउंट दे रहा है। एक्सचेंज ऑफर के साथ भारी कैशबैक भी दे रहा है।

दूसरे स्मार्टफोन पर भी दे रहा Amazon ऑफर

अमेज़न सैमसंग M32 5G मोबाइल पर 3,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रहा है। 6GB रैम, 128 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है। ऑफर की कीमत 20,999 रुपए रखी गई है। Amazon OnePlus लावा सहित अन्य ब्रांड के मोबाइल पर भी छूट दे रहा है।

ये भी पढ़ें- 

Samsung जल्द लॉन्च करेगी दुनिया का पहला Rollable Display स्मार्टवॉच, वीडियो भी कर पाएंगे रिकॉर्ड

OnePlus इस दिन इंडिया में लॉन्च करेगा अपना धांसू स्मार्टफोन OnePlus 9RT, यहां पढ़ें फीचर्स और कीमत

PUBG Battleground खेलने के लिए अब नहीं देने पड़ेंगे पैसे, अगले साल से होगा फ्री, मिलेंगे कई गेम अवार्ड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल