
टेक डेस्क : ऑनलाइन शॉपिंग के क्रेज को देखते हुए आजकल लगभग हर तरह की चीजें ऑनलाइन साइट्स पर मिलने लगी है। ग्राहकों की सहूलियत को देखते हुए कई प्रोडक्ट्स पर EMI यानी की इजी मंथली इंस्टॉलमेंट का ऑप्शन भी दिया जाता है। लेकिन ये तो गजब ही हो गया, कि गोबर के कंड़ों से लेकर बेलपत्र और आम के पत्तों को भी EMI पर बेचा जा रहा है। जी हां, दुनिया के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ये सारी चीजें आपको इजी ईएमआई पर उपलब्ध है।
गोबर के उपले पर मिल रहा 70% डिस्काउंट
अमेजन (amazon) कई चीजों पर ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इसमें आम के पत्ते जो साइट पर 199 रुपये के है, वह डिस्काउंट के बाद 79 रुपये में बिक रहे हैं। वहीं, गोबर के उपलों की कीमत 2,500 रुपये प्रति 500 पीस है। हालांकि ये आपको 70% डिस्काउंट के साथ 499 रुपये में मिल रहे है। इसी तरह पूजा में इस्तेमाल होने वाले बेलपत्र को 444 रुपये, तुलसी के पौधे को 299 रुपये और गोमूत्र को 249 रुपये में बेचा जा रहा है।
सावन में बढ़ी इन चीजों की डिमांड
खास बात यह है कि ग्राहक भी अमेजन से इन चीजों का ऑर्डर कर रहे हैं। सावन के महीने में गाय के उपले का बहुत महत्व होता है। वहीं पूजा में आम के पत्तों का भी इस्तेमाल किया जाता है। भगवान शिव की पूजा करने के लिए बेलपत्र का होना अनिवार्य है। ऐसे में लोग ईएमआई पर इन चीजों को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप कार्ड से भुगतान करते हैं तो उनकी कीमत पर छूट भी होगी।
ये भी पढ़ें- इस दिन मार्केट में आएंगे Samsung के धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक
क्या Virus की फुलफॉर्म जानते हैं आप? बड़े काम की हैं ये छोटी लेकिन यूजफुल बातें
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News