स्टूडेंट के लिए Apple का स्पेशल ऑफर ! iPad Pro और MacBook Air की खरीद पर भारी छूट

Apple Back to School offers: कार्यक्रम के तहत छात्र, शिक्षक और योग्य कर्मचारी 5वीं पीढ़ी के आईपैड एयर को 50,780 रुपए में खरीद सकते हैं। IPad Air Gen 5 आधिकारिक तौर पर भारत में 54,900 रुपए में उपलब्ध है।

टेक डेस्क. Apple ने भारत में ग्राहकों के लिए बैक टू स्कूल प्रोग्राम के तहत नए ऑफर्स की घोषणा की है। इवेंट के तहत, विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षक ऐप्पल शिक्षा मूल्य निर्धारण के साथ एक आईपैड और मैक पर बचत कर सकते हैं। छूट के पात्र यूजर को एयरपॉड्स की एक मुफ्त जोड़ी के साथ-साथ 6 महीने तक ऐप्पल म्यूज़िक मुफ्त मिलेगा। बैक टू स्कूल कार्यक्रम (Apple Back to School Program) के तहत ऐप्पल एजुकेशन मूल्य निर्धारण और ऑफ़र लाइव है और 22 सितंबर तक चलेगा। कंपनी ने योग्य प्रोडक्ट की लिस्ट का खुलासा किया है जिन्हें रियायती मूल्य पर खरीदा जा सकता है। ग्राहक Apple Care+ पर 20 प्रतिशत की छूट का भी दावा कर सकते हैं।

आईपैड एयर पर मिल रहा 4 हज़ार रुपए तक का बंपर छूट 

Latest Videos

 Apple Back to School Program के तहत छात्र, शिक्षक और योग्य कर्मचारी 5वीं पीढ़ी के आईपैड एयर को 50,780 रुपए में खरीद सकते हैं। IPad Air Gen 5 ऑफिसियल तौर पर भारत में 54,900 रुपए में उपलब्ध है। ग्राहक 11-इंच iPad Pro (तीसरी पीढ़ी) और 12.9-इंच iPad Pro (5वीं पीढ़ी) भी रियायती मूल्य पर खरीद सकते हैं। 11वीं जनरेशन के iPad Pro को 68,300 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। M1 iMac, जो कई रंग विकल्पों और 24 इंच के बड़े डिस्प्ले में आता है, बैक टू स्कूल ऑफर के हिस्से के रूप में 1,07,910 रुपए में उपलब्ध है।

ऐप्पल नए मैकबुक एयर पर भी मिल रहा अच्छा डिस्काउंट 

बैक टू स्कूल प्रोग्राम (Apple Back to School Program) के तहत ऐप्पल नए मैकबुक एयर एम2 और मैकबुक प्रो एम2 को रियायती कीमत पर भी उपलब्ध करा रही है। एम2 मैकबुक एयर को 1,09,900 रुपए में खरीदा जा सकता है, जबकि एम2 मैकबुक प्रो को 1,19,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। जो लोग एम1 मैकबुक एयर खरीदना चाहते हैं, वे इसे 89,900 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। मैकबुक प्रो 14-इंच, जो एम1 प्रो और एम1 मैक्स चिप के साथ आता है, की शुरुआती कीमत 1,75,410 रुपए है। वहीं, 16 इंच वाले मैकबुक प्रो को 2,15,910 रुपए में खरीदा जा सकता है।

फ्री में मिलेगा एयरपॉड्स 

उपरोक्त किसी भी मैक या आईपैड मॉडल की खरीद पर ग्राहकों को एयरपॉड्स की एक जोड़ी मुफ्त में मिलेगी। वे अतिरिक्त 6,400 रुपए या एयरपॉड्स प्रो 12,200 रुपए का भुगतान करके AirPods Gen 3 में अपग्रेड कर सकते हैं। Apple एजुकेशन प्राइजिंग निर्धारण वर्तमान और नए स्वीकृत विश्वविद्यालय के छात्रों और उनके माता-पिता के साथ-साथ सभी ग्रेड स्तरों के शिक्षकों, कर्मचारियों और होमस्कूल शिक्षकों के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेंः- 

अगर आप भी अपने iPhone के साथ करते हैं ये गलतियां तो हो जाएं सावधान, चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत

सभी जजों के लिए iPhone 13 Pro 256GB खरीदेगा पटना हाईकोर्ट, सबसे कम कीमत मांगने वाला टेंडर जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम