Apple का आने जा रहा है एक अफोर्डेबल iPhone, जानें फीचर्स

Published : Jul 26, 2020, 05:35 PM IST
Apple का आने जा रहा है एक अफोर्डेबल iPhone, जानें फीचर्स

सार

 Apple इस साल आईफोन  SE 2 लॉन्च कर चुकी है। अब जानकारी के मुताबिक, कंपनी एक नया छोटे कॉम्पैक्ट डिस्प्ले वाला आईफोन लाने जा रही है। 

टेक डेस्क। Apple इस साल आईफोन  SE 2 लॉन्च कर चुकी है। अब जानकारी के मुताबिक, कंपनी एक नया छोटे कॉम्पैक्ट डिस्प्ले वाला आईफोन लाने जा रही है। अब iPhone 12 की लॉन्चिंग होनी है। लेकिन एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एक कॉम्पैक्ट आईफोन लाने की तैयारी कर रही है। इस आईफोन को 5.4 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह डिस्प्ले साइज मौजूदा iPhone 11 सीरीज से छोटा है। यह सीरीज कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च की थी। अब कंपनी आईफोन 12 सीरीज के लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। बहरहाल, छोटे साइज को देखते हुए माना जा रहा है कि यह एप्पल का अफोर्डेबल आईफोन हो सकता है।

नए आईफोन में जूम फीचर
नए कॉम्पैक्ट डिस्प्ले वाले आईफोन में iOS 14 बीटा वर्जन है। इस बीटा वर्जन के अलावा नए आईफोन में डिस्प्ले जूम फीचर भी है। इस फीचर के जरिए यूजर छोटे आईफोन पर बिना यूजर इंटरफेस को डिसरप्ट किए कॉन्टेंट जूम कर सकेंगे।

किन आईफोन्स में है डिस्प्ले जूम फीचर
iOS 14 बीटा वर्जन में मौजूद है। यानी अब iPhone X, XS, iPhone 11 Pro में भी डिस्प्ले जूम फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। 5.4 इंच  वाले आईफोन में 960x2079 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया जा सकता है।

एप्पल का A13 बायोनिक चिप
कंपनी इस साल आईफोन SE 2 लॉन्च कर चुकी है। एप्पल का नया iPhone SE ब्लैक, वाइट और रेड कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। कंपनी यह फोन खरीदने वालों को एक साल तक Apple TV Plus का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। इसकी डिजाइन पुरानी है, लेकिन इसमें एप्पल का A13 बायोनिक चिप दिया गया है। यही चिप लेटेस्ट iPhone 11 और iPhone 11 Pro मॉडल्स में भी है।

PREV

Recommended Stories

New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?
WhatsApp यूजर्स सावधान: ये 3 गलतियां आपको पहुंचा सकती हैं जेल!