Apple का आने जा रहा है एक अफोर्डेबल iPhone, जानें फीचर्स

 Apple इस साल आईफोन  SE 2 लॉन्च कर चुकी है। अब जानकारी के मुताबिक, कंपनी एक नया छोटे कॉम्पैक्ट डिस्प्ले वाला आईफोन लाने जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2020 12:05 PM IST

टेक डेस्क। Apple इस साल आईफोन  SE 2 लॉन्च कर चुकी है। अब जानकारी के मुताबिक, कंपनी एक नया छोटे कॉम्पैक्ट डिस्प्ले वाला आईफोन लाने जा रही है। अब iPhone 12 की लॉन्चिंग होनी है। लेकिन एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एक कॉम्पैक्ट आईफोन लाने की तैयारी कर रही है। इस आईफोन को 5.4 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह डिस्प्ले साइज मौजूदा iPhone 11 सीरीज से छोटा है। यह सीरीज कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च की थी। अब कंपनी आईफोन 12 सीरीज के लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। बहरहाल, छोटे साइज को देखते हुए माना जा रहा है कि यह एप्पल का अफोर्डेबल आईफोन हो सकता है।

नए आईफोन में जूम फीचर
नए कॉम्पैक्ट डिस्प्ले वाले आईफोन में iOS 14 बीटा वर्जन है। इस बीटा वर्जन के अलावा नए आईफोन में डिस्प्ले जूम फीचर भी है। इस फीचर के जरिए यूजर छोटे आईफोन पर बिना यूजर इंटरफेस को डिसरप्ट किए कॉन्टेंट जूम कर सकेंगे।

Latest Videos

किन आईफोन्स में है डिस्प्ले जूम फीचर
iOS 14 बीटा वर्जन में मौजूद है। यानी अब iPhone X, XS, iPhone 11 Pro में भी डिस्प्ले जूम फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। 5.4 इंच  वाले आईफोन में 960x2079 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया जा सकता है।

एप्पल का A13 बायोनिक चिप
कंपनी इस साल आईफोन SE 2 लॉन्च कर चुकी है। एप्पल का नया iPhone SE ब्लैक, वाइट और रेड कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। कंपनी यह फोन खरीदने वालों को एक साल तक Apple TV Plus का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। इसकी डिजाइन पुरानी है, लेकिन इसमें एप्पल का A13 बायोनिक चिप दिया गया है। यही चिप लेटेस्ट iPhone 11 और iPhone 11 Pro मॉडल्स में भी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts