ये हैं स्टूडेंट्स के लिये 5 सबसे धांसू फ़ीचर्स वाले Laptop, क़ीमत 30 हज़ार रुपए से भी कम

आज हमने आपके लिए कुछ कम क़ीमत में कुछ बेहतरीन लैपटॉप की लिस्ट बनाई है जिसे आप 30 हज़ार से भी कम रुपए में खरीद सकते हैं। 

टेक डेस्क लैपटॉप सबसे आवश्यक गैजेट में से एक है जिसका हम इन दिनों इस्तेमाल करते हैं। वर्क फ्रॉम होम से लेकर वर्चुअल क्लासेस तक ये सारा काम हम अब लैपटॉप से करते आ रहे हैं।  हालांकि, एक अच्छा लैपटॉप कीमत के साथ आता है और बजट में एक अच्छा लैपटॉप मिलना अक्सर मुश्किल होता है। एक स्टूडेंट के लिये कम पैसे में अच्छे फ़ीचर्स के साथ लैपटॉप ढूंढना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको कम क़ीमत में कुछ बेहतरीन लैपटॉप की लिस्ट बनाई है जिसे आप 30 हज़ार से भी कम रुपए में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि ये लैपटॉप गेमिंग लैपटॉप नहीं है। लेकिन अगर आपका काम सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई या ऑफिस का काम करना है तो आप इसे खरीद सकते हैं।

1.HP ChromeBook N4020 -

Latest Videos

इस लैपटॉप की कीमत 26,990 रुपए  है। और यह अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। HP का क्रोमबुक 14 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है और यह इंटेल का AN4020 प्रोसेसर से पावर्ड लैपटॉप है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। बात बात करें इंटरनल स्टोरेज की तो इसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। लैपटॉप क्रोम ओएस पर चलता है और इसमें व्हाट्सएप, यूट्यूब, एवरनोट, स्लैक, एडोब लाइटरूम और अन्य ऐप्स दिये गये हैं।  इस लैपटॉप में आपको Google Play जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

2.Lenovo ideapad Slim

Lenovo IdeaPad Slim 1 की भारत में कीमत 27,990 रुपए है और यह Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। लैपटॉप 11.6 इंच के HD डिस्प्ले के साथ आता है और यह इंटेल के सेलेरॉन प्रोसेसर से पावर्ड लैपटॉप है। लैपटॉप 4GB DDR4 रैम के साथ 256GB SSD स्टोरेज के साथ आता है।

3. Avita Pura APU Dual Core A6 9220e

इस लैपटॉप की कीमत 24,990 रुपए है और यह 14 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। यह पतला और हल्का लैपटॉप डुअल कोर AMD A6 9220e प्रोसेसर से पावर्ड लैपटॉप है।इसमें 8GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज दिया गया है। लैपटॉप Window 10 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है। आप इस लैपटॉप को Window 11 में भी अपडेट कर पाएंगे।

4. HP 14A Celeron Dual Core Laptop 

 इस लैपटॉप की कीमत 27,990 रुपए है और यह फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। क्रोमबुक लैपटॉप 14 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है और यह डुअल-कोर इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर से पावर्ड है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। लैपटॉप क्रोम ओएस पर चलता है और इसका वजन सिर्फ 1.46KG है।

5. Acer Extansa 15 AMD 3020e

इस लैपटॉप की भारत में कीमत 29,990 रुपए है और यह अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। लैपटॉप 15.6 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ आता है और यह AMD 3020e डुअल-कोर प्रोसेसर द्वारा लैस है। लैपटॉप में 4GB की रैम दी गई है। रैम को 12GB तक अपग्रेड किया जा सकता है। लैपटॉप में 1TB की HDD हार्डडिस्क दी गई है।

यह भी पढ़ें.

ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे लग्ज़री स्मार्टफोन, क़ीमत सुन आंखे फट जाएंगी

ख़ुशख़बरी! इंडिया में जल्द लॉन्च होगा BGMI का Lite वर्जन बजट स्मार्टफोन को करेगा सपोर्ट

Instagram पर फर्जी अकाउंट पर लगेगी लगाम, जल्द आ रहा वीडियो वेरिफिकेशन फ़ीचर्स, ऐसे करेगा काम

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी