BGMI प्लेयर अब नहीं खेल पाएंगे पूरे दिन गेम, 18 साल से कम उम्र के गेमर के लिए आई बुरी खबर

 BGMI में अब 18 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों को भी खेल पर प्रति दिन 7,000 रुपए से अधिक खर्च करने से प्रतिबंधित किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2021 5:15 AM IST / Updated: Nov 27 2021, 12:22 PM IST

टेक डेस्क. मोबाइल गेमिंग की लत भारत में नाबालिगों के बीच एक प्रमुख मुद्दा रहा है। कम उम्र के खिलाड़ियों के पबजी मोबाइल जैसे खेलों के आदी होने की कई खबरें आई हैं। क्राफ्टन ने PUBG मोबाइल के रीब्रांडेड वर्जन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) में इसे रोकने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। क्राफ्टन ने कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए जिम्मेदार गेमिंग को बढ़ावा देने के लिए नया गेम अभियान शुरू किया है। BGMI में पहले से ही नाबालिगों के लिए हिंसक इमेजरी को कम करने के लिए खेल के अनुकरण और ग्रीन ब्लड के बारे में चेतावनी दी गई है।

क्यों लाई गई है नई पॉलिसी

गेम रिस्पॉन्सिबली अभियान के हिस्से के रूप में, क्राफ्टन छोटे वीडियो दिखायेगा जो खिलाड़ियों को नियमित टाइम पर गेम को बंद करने लिए प्रोत्साहित करेगा। अभियान BGMI में माता-पिता ये भी कंट्रोल कर पाएंगे कि उनका बच्चा कितने देर तक गेम खेल रहा है।अगर कोई बच्चा लिमिट से ज्यादा देर गेम खेल रहा है तो उसके खेलने से बैन कर सकते हैं। BGMI के लिए क्राफ्टन की गोपनीयता नीति का दावा है कि 18 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों को खेल खेलने के लिए अपने माता-पिता या अभिभावक की सहमति की आवश्यकता होगी।

क्राफ्टन ने जिम्मेदार गेमिंग को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारे कदम उठाये हैं

1.BGMI में एक चेतावनी है कि खेल को वर्चुअल वर्ल्ड समझ कर ही खेलें ये कोई रियल वर्ल्ड गेम नही है।

2.18 वर्ष से कम आयु के प्रत्येक खिलाड़ी को खेल खेलने के लिए माता-पिता या अभिभावक के मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने की जरूरत होगी।

3.रजिस्टर्ड व्यक्ति के नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है, जिसे BGMI गेम में गेम खेलने के लिए ओटीपी डालना पड़ेगा तभी आप गेम खेल पाएंगे।

4.BGMI खिलाड़ियों को नियमित अंतराल पर ब्रेक लेने की याद दिलाता है।

5.BGMI में कम उम्र (18 साल ) के खिलाड़ियों के लिए प्रतिदिन 3 घंटे खेलने की समय मिलेगी।

6.BGMI गेम में आप की डेली 7,000 रुपए ही खर्च कर पाएंगे। इससे पहले लोग अपने पैरेंट के अकाउंट से लाखों रुपए उड़ा देते थे।

7.क्राफ्टन ने हिंसा को कम करने के लिए BGMI में ग्राफिक्स और भाषा को संवेदनशील बनाया है।

यह भी पढ़ें.

Amazon Prime यूजर को तगड़ा झटका, नये प्लान में 50% इजाफा, इस ट्रिक से करें रिचार्ज बचेंगे पैसे

अगले साल इंडिया में लॉन्च होगा Oppo का ये धांसू स्मार्टफोन, Oppo Free स्मार्टवाच भी होगी लॉन्च

WhatsApp Update: इस नए फीचर के बाद खुद से कस्टम स्टिकर बना पाएंगे, मैसेज एक्सपेरिएंस बदलेगा

 

Share this article
click me!