मेड इन इंडिया डिवाइस WANRA दिखाएगा कमाल, अब ट्रेन से नहीं टकराएगा एक भी जानवर

WANRA रियल टाइम में वीडियो की विजिबिलिटी को बढ़ाकर लोकोमोटिव ऑपरेटर के केबिन के डिस्प्ले पर शो करता है। इस सिस्टम के जरिए 1000 मीटर की रेंज में मौजूद हाथियों, गैंडों और अन्य जानवरों का पता लग सकता हैं।

टेक न्यूज. Wild Animal Recognition using Artificial Intelligence: रेलवे की पटरियों पर आए दिन हाथी और गैंडों समेत कई जंगली जानवर ट्रेन से टकरा कर मर जाते हैं। देश में बढ़ती ऐसी घटनाओं के बीच, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड डिवाइस का निर्माण किया है जो ट्रेन ड्राइवर्स को पटरियों पर मौजूद जानवरों को पहचानने में मदद करेगा, भले ही वो ट्रेन से बहुत दूर हों। इस डिवाइस का नाम WANRA (Wild Animal Recognition using Artificial Intelligence) है। 

1000 मीटर की रेंज में मौजूद जानवारों का पता चलेगा
एशियानेट न्यूज
से बात करते हुए, BEL के एक अधिकारी ने बताया कि हमने हाल ही में भारतीय रेलवे को इस सिस्टम को यूज करने का प्रस्ताव दिया था। इसके अंतर्गत ट्रेन के आगे और पीछे की तरफ यह कैमरा लगाया जाएगा जिसका डेटा लोको ऑपरेटर केबिन के डिस्प्ले पर प्रदर्शित किया जाएगा। इस सिस्टम के जरिए 1000 मीटर की रेंज में मौजूद हाथियों, गैंडों और अन्य जानवरों का पता लग सकता है। ऐसे में ड्राइवर के पास मौजूदा हालात के हिसाब से निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय होगा। बता दें कि WANRA रियल टाइम में वीडियो की विजिबिलिटी को बढ़ाकर लोकोमोटिव ऑपरेटर के केबिन के डिस्प्ले पर शो करता है।

Latest Videos

WANRA की मुख्य विशेषताएं
- WANRA रियल टाइम में वीडियो की विजिबिलिटी को बढ़ाकर लोकोमोटिव ऑपरेटर के केबिन के डिस्प्ले पर शो करता है। 
- 1000 मीटर की रेंज में मौजूद जानवरों का पता लग जाता है।
- इसमें जानवरों की पहचान और वर्गीकरण करने के लिए PyTorch इम्पलीमेंटेशन किया गया है।
- यह सिस्टम खुद-ब-खुद रेल की पटरियों पर हाथी और गैंडे जैसे जंगली जानवरों की पहचान कर एक ऑडियो-विजुअल अलार्म जनरेट करता है।
- इसमें एक सप्ताह तक की अवधि के लिए वीडियो डेटा रिकॉर्ड और स्टोर भी कर सकते हैं।

WANRA के सिस्टम स्पेसिफिकेशन 
- IR डिटेक्टर रिज़ॉल्यूशन: VGA 640X480
- केबिन डिस्प्ले यूनिट साइज 10.1
- IP67 वाटरप्रूफ सनलाइट- रीडेबल LCD
- केबिन डिस्प्ले यूनिट रेजोल्यूशन: 1024X768
- प्रोसेसिंग यूनिट: Nvidia Jetson AGX Xavier इंडस्ट्र्रियल मॉड्यूल
- पावर सप्लाय: इनपुट स्पलाय 72V या 110v DC प्रति लोकोमोटिव टाइप के लिए DC-DC कनवर्टर।

बता दें कि हाल ही में रेलवे ट्रैक पर जानवरों के मारे जाने की कई घटनाएं सामने आई हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2019 से 2021 के बीच रेलवे ट्रैक पर एक्सीडेंट के चलते 45 हाथियों की मौत हुई है। इनमें से 15 Guwahati-headquartered Northeast Frontier railway के तहत हुईं।

ये भी पढ़ें...

Ducati Diavel V4: भारत में जल्द लॉन्च होगी 20 लाख से अधिक कीमत वाली यह स्पोर्ट्स बाइक, यहां जानिए फीचर्स

LPG Price: 115.50 रुपए सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, यहां जानिए किस शहर में कितना हुआ दाम

'चीफ ट्विट' एलन मस्क बने Twitter के 'बिग बॉस', बोर्ड के सभी डायरेक्टर्स को लेकर लिया यह चौंकाने वाला फैसला

108MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Oppo A सीरीज का यह स्‍मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News