BSNL के इन प्रीपेड प्लान्स में मिल रहा है 600 रुपए तक का एक्स्ट्रा टॉक टाइम, जानें डिटेल्स

Published : Sep 01, 2020, 07:24 PM IST
BSNL के इन प्रीपेड प्लान्स में मिल रहा है 600 रुपए तक का एक्स्ट्रा टॉक टाइम, जानें डिटेल्स

सार

BSNL यूजर्स को अपने प्रीपेड प्लान्स पर 600 रुपए तक का एक्स्ट्रा टॉक टाइम का ऑफर दे रही है। जानें, किन प्लान्स पर मिलेगा यह फायदा। 

टेक डेस्क। टेलिकॉम कंपनियां हमेशा अपने कस्टमर्स को जोड़ने के लिए नए ऑफर वाले प्लान पेश करती हैं। इनमें कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। BSNL ने भी यूजर्स को अपने प्रीपेड प्लान्स पर 600 रुपए तक का एक्स्ट्रा टॉक टाइम का ऑफर रखा है। बीएसएनएल के एक्स्ट्रा टॉक टाइम वाले रिचार्ज प्लान की शुरुआत 220 रुपए से होती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल 220 रुपए के रिचार्ज पर 240 रुपए तक का टॉक टाइम दे रही है। दूसरी तरफ, 550 रुपए का रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 575 रुपये का टॉकटाइम ऑफर किया जा रहा है।

BSNL के महंगे प्लान 
बीएसएनल अपने 1100 रुपए वाले प्लान में 1200 रुपए का टॉक टाइम ऑफर कर रही है। इसके अलावा, कंपनी अपने प्रीमियम 2000 रुपए और 3000 रुपए वाले प्लान में भी एक्स्ट्रा टॉक टाइम का फायदा दे रही है। 2000 रुपए के रिचार्ज पर यूजर्स को 2,300 रुपए का टॉक टाइम मिलेगा, वहीं 3000 रुपए वाले प्लान में 3600 रुपए का टॉक टाइम दिया जा रहा है। 

6 अक्टूबर, 2020 तक के लिए वैलिड
बीएसएनएल का यह ऑफर 6 अक्टूबर, 2020 तक के लिए वैलिड है। इस ऑफर का फायदा सिर्फ रविवार को रिचार्ज कराने पर मिलेगा। बीएसएनएल अपने 3 सस्ते 100 रुपए, 110 रुपए और 150 रुपए वाले प्लान पर एक्स्ट्रा टॉक टाइम ऑफर नहीं दे रही है। 
 

PREV

Recommended Stories

₹49,000 सस्ता हुआ iPhone 17, ऑफर देखिए
R-सीरीज का सबसे दमदार फोन, वनप्लस 15R भारत में लॉन्च-जानें कीमत और फीचर्स