लॉन्चिंग के पहले ही लीक हुए Samsung Galaxy Z Fold 2 5G के स्पेसिफिकेशन्स, जानें कीमत और खासियत

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 2 के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स लॉन्चिंग के पहले ही ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इस फोन की कीमत 1799 यूरो (करीब 1,54,744 रुपए) बताई गई है। 

टेक डेस्क। सैमसंग अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फोल्ड 2 की लॉन्चिंग 1 सितंबर को करने जा रही है। यह 5G तकनीक से लैस फोन है। इसकी लॉन्चिंग गैलेक्सी अनपैक्ड पार्च 2 इवेंट में होनी है, लेकिन इसके पहले ही फोन के कुछ स्पेसिपिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इस लीक में फोन की स्क्रीन, प्रोसेसर, रैम और दूसरी कई जानकारियां मिली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग का यह नया फोल्डेबल फोन 12जीबी रैम, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और शानदार डिस्प्ले से लैस है। 

12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 2 5G में 12 जीबी रैम और 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 7.3 इंच का इनफिनिटी-O मेन डिस्प्ले और 6.2 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी फ्लेक्स कवर डिस्प्ले दिया गया है।

Latest Videos

12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
डुअल सिम सपोर्ट वाले इस फोन में एंड्रॉइड 10 पर बेस्ड सैमसंग का One UI 2.5 दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सभी कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं। एलईडी फ्लैश के साथ आने वाले इस कैमरा सेटअप में प्राइमरी लेंस के अलावा एक टेलिफोटो और एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है।

4500mAh की बैटरी
फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 25 वॉट वायर्ड के साथ 11 वॉट की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन की कीमत सैमसंग यूके की वेबसाइट पर 1799 यूरो (करीब 1,54,744 रुपए) बताई गई है। यूके में फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और 17 सितंबर से इसकी शिपिंग शुरू हो जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live