BSNL ने हाल ही में 499 रुपए वाले Bharat Fiber प्लान में बदलाव किया है। अब यूजर्स को 50Mbps की स्पीड पर 100GB डेटा मिलेगा।
टेक डेस्क। BSNL ने हाल ही में 499 रुपए वाले Bharat Fiber प्लान में बदलाव किया है। अब यूजर्स को 50Mbps की स्पीड पर 100GB डेटा मिलेगा। बता दें कि देश के कई इलाकों में 499 रुपए वाला भारत फाइबर प्लान एक एंट्री लेवल प्लान है। जानें बीएसएनएल के 499 रुपए वाले प्लान की तुलना में जियो फाइबर (jiofiber) और एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर (Airtel Xtreme Fiber) का प्लान कैसा है।
499 रुपए वाला Bharat Fiber प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 100 GB डेटा तक 50 Mbps की स्पीड मिलेगी। लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 2 Mbps की रह जाएगी। इसमें कस्टमर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। इसमें किसी भी तरह के OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है। देश के कई इलाकों में कंपनी 449 रुपए वाला प्लान भी ऑफर करती है, जिसमें 30 Mbps की स्पीड के साथ 3.3TB डेटा ऑफर किया जाता है।
399 रुपए का JioFiber प्लान
जियो का यह प्लान बीएसएनएल के 449 रुपए वाले प्लान जैसा ही है। इसमें 30 Mbps की स्पीड के साथ 3.3TB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसमें कस्टमर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। बीएसएनएल की तरह जियो के इस प्लान में भी OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।
499 रुपए का Airtel Xstream Fiber प्लान
बीएसएनएल और जियो के प्लान की तरह एयरटेल के प्लान में भी 3.3TB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसमें 40 Mbps की स्पीड दी जा रही है। इसके साथ ही, सभी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। एयरटेल के प्लान में Voot Basic, Hungama Play, Eros Now, Ultra, Shemaroo Me जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की मेंबरशिप भी दी जा रही है।