79,900 का iPhone 14 यहां मिलेगा 59,400 रुपए में, जानिए कैसे बचा सकते हैं पूरे 20,500 रुपए

कंपनी इस फोन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। कहीं ये फोन 7 हजार रुपए कम कीमत पर मिल रहा है तो कहीं इस पर 20 हजार 500 रुपए तक की बचत मिल रही है।

Akash Khare | Published : Nov 5, 2022 10:59 AM IST

टेक न्यूज. iPhone 14 Discount: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने इस साल सितंबर में iPhone 14 लॉन्च किया था। इसके कुछ ही दिनों बाद कंपनी ने इसे मार्केट में भी उतार दिया था। हालांकि, iPhone 13 से ज्यादा अलग न होने के चलते इस फोन की बिक्री अभी तक उम्मीद से कम ही रही है। ऐसे में कई जगह कंपनी इस फोन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। कहीं ये फोन 7 हजार रुपए कम कीमत पर मिल रहा है तो कहीं इस पर 20 हजार 500 रुपए तक की बचत मिल रही है। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि फोन पर कहां और कैसे ऑफर चल रहे हैं।

फ्लिपकार्ट (Flipkart Offer)
फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 का प्राइस 79,900 रुपए मेंशन किया गया है पर यहां फ्लिपकार्ट डील के अंतर्गत आईफोन 14 पर कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यहां अगर आप आईफोन 14 को एक्सचेंज ऑफर में खरीदते हैं तो यह आपको 20,500 रुपए सस्ता पड़ेगा। अगर आपका पुराना सेट अच्छी कंडीशन में हुआ तो आपको iphone 14 के लिए मात्र 59,400 रुपए ही देने होंगे। इसके अलावा अगर आप Flipkart Axis Bank Card का यूज करेंगे तो आपको 5 प्रतिशत छूट का फायदा भी मिल सकता है। इसके अलावा 500 रुपए का Flipkart Gift Card भी मिलेगा।

जियो मार्ट ऑफलाइन स्टोर्स (Jio Mart Offline Stores)
iPhone 14 के बेस मॉडल और बेसिक 128GB वाले स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए है। यह फोन जियो मार्ट पर दो हजार रुपए के डिस्काउंट के बाद 77,900 रुपए में मिल रहा है। हालांकि, इस फोन को खरीदते वक्त HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूज करने पर आपको 5 हजार रुपए का Additional Cashback भी मिल सकता है। ऐसे में Jio Mart से यह फोन खरीदने पर आपको कुल 7 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा और iPhone 14 की कीमत 72,900 रुपए हो जाएगी।

ये हैं iPhone 14 की खासियतें
- 128GB स्टोरेज 
- A15 बायोनिक चिप 
- 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले 
- रियर कैमरा सेटअप (फ्रंट एंड बैक 12MP) 
- डुअल सिम 
- 5G सपोर्ट
- एक साल की ब्रांड वारंटी
- डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस (IP68 रेटिंग) 
- अडैप्टर एंड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

ये भी पढ़ें...

भारत में 5 हजार रुपए तक होगी Nokia 2780 Flip फोन की कीमत, कंपनी जल्द कर सकती है लॉन्च

बेंगलुरु के वैज्ञानिकों ने ढूंढा सस्ती LCD बनाने का तरीका, 2D नैनो मटेरियल्स तकनीक का किया इस्तेमाल

Iron Man समेत मार्वल सुपरहीरोज पर 3 वीडियो गेम बनाएगी EA, कंसोल और पीसी दोनों पर होंगे अवेलेबल

Share this article
click me!