कहीं आपके होटल रूम में तो नहीं है Hidden Camera? अपनी सुरक्षा के लिए रखें इन 10 बातों का ध्यान

अक्सर होटल रूम्स में ठहरते वक्त हमें इस बात की चिंता सताती है कि हमारा रूम सेफ होगा या नहीं। कहीं वहां कोई Hidden Camera (छुपा हुआ कैमरा) तो नहीं लगा हुआ है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं वो 10 बातें जिन्हें ध्यान में रखकर आप खुद को हिडन कैमरा से बचा सकते हैं।

टेक न्यूज. 10 tips to save yourself from Hidden or Spy camera in Hotel rooms: देश में आए दिन हिडन कैमरा की मदद से प्राइवेंट मोमेंट्स कैप्चर करने के बाद पैसे ऐंठने के मामले समाने आते हैं। हाल ही में पुलिस ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने एक होटल रूम में प्राइवेट मोमेंट्स बिताने आए कपल की हिडन कैमरा से रिकॉर्डिंग कर और फिर उसकी फुटेज जारी करने की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से हिडन कैमरा की मदद से होटल रूम में आने वाले कपल्स की रिकॉर्डिंग कर रहा था। उसने कैमरे भी इस तरह से लगाए गए थे कि सफाई कर्मचारियों का भी उस पर ध्यान नहीं गया। यदि आप भी किसी होटल रूम में ठहरे हैं या ठहरते हैं तो वहां रुकने से पहले हिडन कैमरा और ऑडियो रिकॉर्डिंग इक्विपमेंट्स की जांच करना जरूरी है। यहां हम आपको 10 ऐसे आसान तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप होटल रूम में खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

स्पीकर्स और अलार्म क्लॉक की यूं करें जांच
हिडन कैमरा को बड़ी ही आसानी से स्पीकर और अलार्म क्लॉक के स्पीकर मेश के अंदर रखा जा सकता है। इसके अलावा अगर आपको लो-हैंगिंग क्लॉक मिलती है, तो अपनी टॉर्च से उसे जरूर चैक करें। सुनिश्चित करने के लिए ऐसी जगहों को टिशू पेपर से भी ढक सकते हैं।

Latest Videos

रीडिंग और नाइट लैंप भी जांच लें
होटल के हर रूम में एंट्री करने के बाद वहां मौजूद फैंसी लाइट, रीडिंग लैंप, फोटो फ्रेम और अन्य डेकोरेटिव आइट्मस की बारीकी से जांच करना भी जरूरी है। किसी चीज पर संदेह है तो उसे टॉवेल या किसी अन्य चीज से ढक सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो उस वस्तु को दराज या अलमारी के अंदर भी रख सकते हैं।

​टीवी और सेट-टॉप-बॉक्स चेक करना न भूलें
होटल के कमरे के अंदर लगे टीवी और सेट-टॉप-बॉक्स की जांच करना भी जरूरी है। दोनों के पावर बटन तलाशें  और उन पर लाइट मारें। यहां टॉर्च के जरिए आप आसानी से हिडन कैम का पता लगा सकते हैं। टॉर्च चमकाने पर अगर आपको कोई संदिग्ध लाइट, खासतौर पर ब्लू या पर्पल लाइट नजर आती है तो समझें कि कमरे में गड़बड़ है।

यूं चैक करें फ्लॉवर पॉट
इसके अलावा रूम में अगर कोई फ्लॉवर पॉट रखा है तो उसे भी चैक कर लें। यह हिडन कैम छुपाने की सबसे अच्छी जगह हो सकती है। यदि आपको कुछ संदिग्ध लगे तो उसे हटा दें या ढक दें। यदि आप असुरक्षित महसूस करते हैं, तो आप होटल के कर्मचारियों से प्लास्टिक के फूलों हटाने के लिए भी कह सकते हैं।

इस तरह करें Mirror में छिपे कैमरे की जांच
कमरे के अंदर लगे शीशे, आलमारी और वाशरूम की जांच अवश्य करें। टू-वे मिरर टेस्ट यहां सबसे अच्छा और सबसे भरोसेमंद है। इसे करना कुछ ऐसे है कि अपने नाखून की नोक को रिफ्लेक्टिव सर्फेस के खिलाफ रखें और यदि आपके नाखून और नाखून की छवि के बीच कोई अंतर है, तो यह एक रेगुलर मिरर है लेकिन अगर आपका नाखून सीधे आपके नाखून की छवि को छूता है, तो यह टू-वे मिरर है।

फ्लैशलाइट से चैक करें AC ducts और वेंटिलेशन
इसके अलावा वेंटिलेशन और एसी डक्ट्स की जांच करना न भूलें। यह केवल टॉर्च या फ्लैशलाइक की मदद से किया जा सकता है।

पावर प्लग और सॉकेट की भी जांच करें
हिडन कैमरे को पावर प्लग या सॉकेट के अंदर भी लगाया जा सकता है। इनकी भी अच्छे से जांच करने के बाद की कमरे में ठहरें।

टॉवेल और हेयर ड्रायर होल्डर भी देख लें
पिनहोल कैमरों के लिए बाथरूम में लगे टॉवेल और हेयर ड्रायर होल्डर्स की जांच करें। इनके हुक भी देखें जिसमें छोटे हिडन कैमरे लगे हो सकते हैं।

फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्टर की चैक करें
हमेशा फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्टर की भी जांच करें, क्योंकि ये छिपे हुए कैमरे के लिए सबसे आम जगह हैं।

दरवाजे, अलमारी और दराज की जांच 
कैमरों को दरवाजों, अलमारी, दराजों और कर्टेन रॉड्स, नॉब्स और हैंडल में भी कैमरा छिपाया जा सकता है। इन जगहों की भी सावधानीपूर्वक जांच करें।

ये भी पढ़ें...

WhatsApp पर फोटो भेजने से पहले कर सकेंगे Blur, डेस्कटॉप बीटा यूजर्स के लिए आया ये नया फीचर

Google ने प्‍ले स्‍टोर से हटाए ये 16 एप्स, अगर आपके फोन में हैं तो तुरंत करें Uninstall

Apple ने बढ़ाई इन सब्सक्रिप्शन सर्विसेज की कीमतें, बढ़ सकती है आर्टिस्ट और कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts