सार
WhatsApp हाल ही में अपने डेस्कटॉप बीटा यूज़र्स के लिए नया Image Blurring Tool लेकर आया है। इस फीचर को फिलहाल सिर्फ कुछ ही बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया जा रहा है। इस पर जून 2022 से काम चल रहा था।
टेक न्यूज. WhatsApp New Feauture Blur Tool for Desktop Beta Users: सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने डेस्कटॉप बीटा यूज़र्स के लिए नया इमेज ब्लरिंग टूल लेकर आ रहा है। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस नए टूल की मदद से एक यूज़र दूसरे यूजर को कोई सेंसिटिव फोटो या जानकारी भेजने से पहले उसे ब्लर कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को फिलहाल सिर्फ कुछ ही बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया जा रहा है, तो ऐसे में अगर आपको ये फीचर नहीं दिख रहा है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। बता दें कि इसी साल जून में यह जानकारी सामने आई थी कि WhatsApp अपने Desktop Beta के लिए ब्लर फीचर पर काम कर रहा है।
डेस्कटॉप वर्जन पर हो रहा काफी काम
Meta Owned इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने इस नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले साल WhatsApp ने Desktop के लिए फोटो एडिटिंग टूल भी पेश किया था और अब कंपनी उसमें और नए फीचर जोड़ रही है। पहले यह फोटो एडिटिंग टूल सिर्फ मोबाइल वर्जन के लिए उपलब्ध था। इसके अलावा WhatsApp ने हाल ही में Media Auto Dowloading control Feature भी पेश किया है जो कि सिर्फ डेस्कटॉप यूजर्स के लिए आया है। पिछले कुछ महीनों से व्हाट्सएप अपने डेस्कटॉप वर्जन पर काफी काम कर रहा है।
कैसे यूज कर सकते हैं यह टूल
व्हाट्सएप ने इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ये ब्लर टूल फीचर कैसे काम करेगा। इस टूल के तहत यूज़र्स ये सेलेक्ट कर पाएंगे कि इसमें से कितना एरिया ब्लर किए जाना चाहिए। इससे आप सिर्फ ब्लर करने वाले पार्ट को ही सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि आपको ये फीचर मिला है या नहीं तो आप एक फोटो भेज कर ट्राय करें और अगर आपको फोटो सेंड करते समय ब्लर बटन दिखाई देता है तो आप आसानी से यह नया टूल यूज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें...
Google ने प्ले स्टोर से हटाए ये 16 एप्स, अगर आपके फोन में हैं तो तुरंत करें Uninstall
Apple ने बढ़ाई इन सब्सक्रिप्शन सर्विसेज की कीमतें, बढ़ सकती है आर्टिस्ट और कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई