सार
WhatsApp Outage: करोड़ों लोगों की तरफ से इस्तेमाल किए जा रहा मेटा का पॉपुलर इंस्टैंट मैसेज एप व्हाट्सएप ने मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक काम करना बंद कर दिया। व्हाट्सएप डाउन होने के बाद सोशल मीडिया ट्विटर पर इसको लेकर लोगों ने तरह-तरह के मीम्स शेयर किए।
टेक न्यूज. WhatsApp Down: मंगलवार को अचानक दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp डाउन हो गया था। इसके बाद भारत में कई लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाने की वजह से बेहद परेशान रहे। हालांकि, 96 मिनट तक बंद रहने के बाद व्हाट्सएप ने दोपहर 2 बजकर 6 मिनट पर फिर से काम करना शुरू कर दिया। हालांकि, कंपनी ने इस समस्या की कोई वजह नहीं बताई।
कंपनी ने दिया यह बयान
इससे पहले WhatsApp डाउन होने के कुछ ही मिनटों बाद लोगों ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की। इसी बीच WhatsApp Down को लेकर इसकी पैरेंट कंपनी मेटा का बयान सामने आया। आधिकारिक तौर पर इस समस्या को स्वीकार करते हुए मेटा के प्रवक्ता ने कहा, 'हम जानते हैं कि कुछ लोगों को संदेश भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हाट्सएप को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।'
ट्विटर पर ट्रोल हुआ व्हाट्सएप
वहीं जैसे ही इस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ने काम करना बंद किया वैसे ही इसका यूज करने वाले करोड़ों यूजर्स ने इसको लेकर ट्विटर पर शिकायत करना शुरू कर दी। इसके साथ ही इसको लेकर कई तरह के मीम्स भी वायरल होने लगे। WhatsApp के डाउन होने को लेकर वेबसाइट ट्रैकर डाउन डिटेक्टर (Downdetector) ने भी रिपोर्ट करते हुए लिखा कि यूजर्स सुबह 3 बजकर 17 मिनट से कह रहे हैं कि व्हाट्सएप बंद हो गया है। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक 3000 से ज्यादा लोगों ने इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। वॉट्सऐप के काम न करने की खबर ट्विटर पर भी ट्रेंड करती रही।
दुनिया के कई देशों में बनी रही परेशानी
व्हाट्सएप के काम नहीं करने की वजह से लोग न तो ग्रुप चैट पर मैसेज भेज पा रहे थे और न ही व्यक्तिगत तौर पर मैसेज कर पा रहे थे। बड़ी बात यह रही कि यह समस्या सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई और देशों में भी जारी रही। भारत में मुख्य तौर पर राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में यूजर्स ने मेटा-ओन्ड मैसेंजर सर्विस में डिसरप्शन की शिकायत की। बता दें कि दुनियाभर में वॉट्सऐप के 2 अरब से ज्यादा एक्टिव मंथली यूजर्स हैं।
पिछले साल अक्टूबर में ही 6 घंटे तक रहा था डाउन
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब WhatsApp डाउन हुआ। इससे पहले भी WhatsApp कई बार डाउन हो चुका है। पिछले साल भी 4 अक्टूबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म करीब 6 घंटे तक पूरी दुनिया में बंद रहे थे, जिसके चलते अरबों यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
और पढ़ें...
Google ने Gmail पर जोड़े 3 नए फीचर्स, जानिए यूजर्स को इससे क्या होगा फायदा
पल भर में बैंक अकाउंट खाली कर देगा SOVA वायरस, SBI ने जारी किया अलर्ट, इस तरह बचें