7 दिन पुराने भेजे WhatsApp मैसेज को ऐसे करें हमेशा के लिए Delete For Everyone,जान लें ये काम की ट्रिक

अगर अपने किसी को WhatsApp पर गलत मैसेज भेज दिया है और उसे डिलीट नहीं कर पा रहे हैं तो यहां कुछ ट्रिक बताई गई है जिसकी मदद से आप पुराने भेजे हुए मैसेज को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं। 

टेक डेस्क. व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर के बेहतर अनुभव के लिए लगातार नये फ़ीचर को लाता रहता है। हालांकि इसने वॉयस और वीडियो कॉलिंग, पेमेंट्स और बहुत कुछ जैसे कई फीचर पेश किए हैं, जिनमें से एक फीचर में सुधार हुआ है, वह है 'Delete For Everyone'। इस फीचर को इसलिए लाया गया था ताकि यूजर भेजे गये मैसेज को डिलीट कर पाएं। इस फ़ीचर्स की मदद से आप भेजे हुये मैसेज को सिर्फ 7 मिनट के अंदर ही डिलीट कर सकते हैं। यदि आपने कोई गलत मैसेज भेजा है और आप सात मिनट की समय सीमा को पार कर चुके हैं, तो आप इसे सभी के लिए नहीं हटा पाएंगे।

हालांकि हमारे पास एक ऐसी तरकीब है जिसकी वजह से आप सात मिनट पहले भेजे गए मैसेज को डिलीट कर पाएंगे। इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप कितने भी पुराने मैसेज को आराम से डिलीट फ़ॉर एवेरी ऑन कर सकते हैं। यह तरीका एंड्रॉइड डिवाइस के लिए काम करता है और यहां बताया गया है कि आप व्हाट्सएप पर सात दिनों तक पुराने मैसेज को कैसे हमेशा के लिये हटा सकते हैं।

Latest Videos

7 दिनों तक भेजे गये मैसेज को हमेशा के लिये डिलीट करने के लिये सबसे पहले आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा। 

स्टेप 1. आपको अपने फ़ोन  पर वाई-फाई और मोबाइल डेटा दोनों को ऑफ करना पड़ेगा। ध्यान रहे आपका नेट ऑन नहीं होना चाहिए।

स्टेप 2. अब, आपको सेटिंग्स के ऐप्स सेक्शन में जाना होगा और व्हाट्सएप को सर्च करना है।

स्टेप 3. अपने फ़ोन में WhatsApp पर कुछ देर तक टैप करें और 'App info, पर टैप करें।

स्टेप 4. अब आपको Force To Stop पर क्लिक करना है।

स्टेप 5. अब आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना है और फ़ोन की डेट और टाइम को चेंज करना है।

स्टेप 5. जिस चैट को आप डिलीट करना है उस चैट का टाइम और डेट आप नोट कर लें। इसके बाद फ़ोन की सेटिंग में जाकर अपने फ़ोन का डेट और समय को बदल दें

स्टेप 6. अब आपको उस मैसेज को सेलेक्ट करके रखना है जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं। यहां आप 'Delete For Everyone' को सलेक्ट करना है।

स्टेप 7. इतना करने के बाद आपको अपने मोबाइल फ़ोन की डेटा ऑन करना है और फ़ोन सेटिंग में जाकर वापस से टाइम और डेट को सही कर देना है।

स्टेप 8. अब आप देख पाएंगे कि जिस मैसेज को आप ने डिलीट किया है वो मैसेज चैट में नहीं दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें.

iQoo Z5: लॉन्च हो गया जबरदस्त गेमिंग फ़ोन, 64MP का सेल्फी कैमरा ने बनाया लोगों को दीवाना

ये हैं स्टूडेंट्स के लिये 5 सबसे धांसू फ़ीचर्स वाले Laptop, क़ीमत 30 हज़ार रुपए से भी कम

अब Instagram पर Followers से कमा पाएंगे पैसे, आ रहा है Instagram Badge फ़ीचर

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi