ट्विटर के नए बॉस Elon Musk ने इस वजह से मांगी यूजर्स से माफी, शेयर की नए फीचर से जुड़ी जानकारी

हाल ही में लॉन्च किए गए 8 डॉलर के ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान (Twitter Blue Subscription Plan) के चलते माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर वेरिफाइड ब्लू टिक (verified blue tick)  के साथ फेक अकाउंट्स की बाढ़ आ गई थी। ऐसे में कंपनी को अपना यह प्लान सस्पेंड करना पड़ा था।

टेक न्यूज. Elon Musk Apologize Twitter Users for getting super slow: ट्विटर (Twitter) टेकओवर करने के बाद से बीते 3 हफ्तों में एलन मस्क (Elon Musk) कंपनी में अनगिनत बदलाव कर चुके हैं। इन बदलावों के पीछे उनकी मंशा तो कंपनी को फायदा पहुंचाने की थी हालांकि, सूत्रों की मानें तो उनके इन बड़े बदलावों के चलते कंपनी घाटे की तरफ जाती नजर आ रही है। खुद मस्क ने भी कुछ दिन पहले कंपनी के दिवालिया (Bankrupt) होने की आंशका जताई थी। बहरहाल, इन सबके बीच रविवार को मस्क ने ट्विटर के सुपर स्लो (Super Slow) होने पर माफी मांगी। इस खबर में जानिए उन्होंने क्या कहा...

पहले की तारीफ फिर मांगी माफी
दरअसल रविवार को ट्विटर कुछ टेक्नीकल इश्यूज (Technical Issues) के चलते कई देशों में काफी स्ले काम कर रहा था। इसके बारे में जानकारी देते हुए मस्क ने कई देशों में ट्विटर के धीमा काम करने पर माफी मांगी। हालांकि इससे कुछ ही देर पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'ट्विटर तेजी से जीवित महसूस कर रहा है।' जिसके बाद मस्क ने एक और Tweet करते हुए लिखा, 'बहरहाल,  मैं कई देशों में ट्विटर के 'सुपर स्लो' होने के लिए माफी मांगना चाहता हूं।' इसके साथ ही मस्क ने इस समस्या से जुड़ी तकनीकी जानकारी का भी जिक्र किया।

Latest Videos

सामने आई नए फीचर से जुड़ी जानकारी
इसके साथी ही मस्क ने एक अन्य ट्वीट के जरिए कंपनी के अपकमिंग फीचर की भी घोषणा की। इस बारे में ट्वीट करते हुए मस्क ने लिखा, 'जल्द ही ट्विटर कुछ ऑर्गनाइजेशंस को यह पहचानने में सक्षम बनाएगा कि वास्तव में कौन से अन्य ट्विटर खाते उनसे जुड़े हैं।' इसके साथ ही मस्क ने यह जानकारी भी दी कि यह फीचर जल्द ही ऐड कर दिया जाएगा।

पहले सिर्फ सेलेब्स को ही मिलता था ब्लू टिक
बता दें कि हाल ही में लॉन्च किए गए 8 डॉलर के ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान (Twitter Blue Subscription Plan) के चलते माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर वेरिफाइड ब्लू टिक (verified blue tick)  के साथ फेक अकाउंट्स की बाढ़ आ गई थी। ऐसे में कंपनी को अपना यह प्लान सस्पेंड करना पड़ा था। इससे पहले ब्लू टिक पहले केवल मशहूर हस्तियों, राजनेताओं, पत्रकारों और पब्लिक फिगर्स के ऑफिशियल और वेरिफाइड अकाउंट्स पर ही नजर आता था। लेकिन ट्विटर ने पिछले हफ्ते एक  सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लॉन्च किया जिसके अंतर्गत कोई भी प्रति माह 8 डॉलर का भुगतान करके अपने अकाउंट को वेरिफाई करवा सकता था।

ये भी पढ़ें...

जानिए अचानक ऐसा क्या हुआ कि Twitter ने एक ही दिन में सस्पेंड कर दिया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान!

अब रबर की तरह खींचकर बढ़ा या मोड़ सकेंगे स्क्रीन, रबर डिस्पले लॉन्च करके LG ने दी SAMSUNG को चुनौती

अगले साल 5 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगी MG Hector facelift, 25 से 27 लाख के बीच होगी कीमत

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Atul Subhash Case: जज रीता कौशिक भी घिरेंगी! बड़े एक्शन की प्लानिंग कर रही पुलिस
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने