अब रबर की तरह खींचकर बढ़ा या मोड़ सकेंगे स्क्रीन, रबर डिस्पले लॉन्च करके LG ने दी SAMSUNG को चुनौती

LG ने हाल ही में रबर की तरह स्ट्रेच होने वाला डिस्प्ले लॉन्च किया है। यह इतनी फ्लेक्सिबल, ड्यूराबेल और मजबूत है कि इसे 14 इंच तक स्ट्रेच करने के साथ-साथ अगर मोड़ा भी जाए तो भी यह नहीं टूटेगी।

Akash Khare | Published : Nov 12, 2022 7:58 AM IST / Updated: Nov 12 2022, 01:51 PM IST

टेक न्यूज. LG Unveils High-Resolution 'Stretchable' Display: इलेक्ट्रोनिक्स, कैमिकल्स और टेलीकम्युनिकेशन प्रोड्क्ट बनाने वाली साउथ कोरियन कंपनी LG (Lucky Goldstar) ने हाल ही में एक हाई-रेजुल्यूशन स्ट्रेचेबल डिस्प्ले (High Resolution Stretchable Display) लॉन्च किया है। यह दुनिया की पहली 12 इंच की हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले है जिसे 20 पर्सेंट तक स्ट्रैच किया जा सकता है। कॉन्टैक्ट लेंस में यूज किए जाने वाले खास सिलिकॉन से बनी इस डिस्पले में रबर बैंड जैसी फ्लेक्सिबिलिटी है। यह 20% स्ट्रेचेबिलिटी के साथ 100 PPI रेजोल्यूशन और फुल-कलर RGB वाली पहली डिस्प्ले है। यह इतनी फ्लेक्सिबल, ड्यूराबेल और मजबूत है कि इसे 14 इंच तक स्ट्रेच करने के साथ-साथ अगर मोड़ा भी जाए तो भी यह नहीं टूटेगी।

डिस्प्ले के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- 20% स्ट्रेचेबिलिटी, 100 पीपीआई रेजोल्यूशन, फुल-कलर RGB 
- फ्लेक्सिबल, ड्यूराबेल और मजबूत 
- एस-फॉर्म स्प्रिंग वायर्ड सिस्टम की मदद से यह डिस्पले अपने आकार को लगातार 10 हजार बार बदल सकता है। 

एलजी की सैमसंग रोलेबल को चुनौती
बता दें कि रोलेबल (Rollable) के बाद इस स्ट्रेचेबल डिस्प्ले को पेश करके LG ने सैमसंग (Samsung Rollable) और फोल्डेबल डिस्प्ले को चुनौती दी है। हालांकि, अभी यह एक प्रोटोटाइप डिस्प्ले ही है, जिसे बाद में इंडस्ट्री के लिए मास प्रोडक्शन किया जा सकता है। इसके स्ट्रेचेबल डिस्प्ले को कर्व्ड सरफेस से आसानी से जोड़ा जा सकता है। ऐसे में LG को यही उम्मीद है कि इस प्रोडक्ट को बाजार में कमर्शियलाइजेशन के लिए पसंद किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी यह तय नहीं किया है कि यह स्ट्रेचेबल डिस्प्ले मार्केट में कब आएगा।

दो साल से चल रहा था डिस्पले पर काम
यह Display हाई रेजॉल्यूशन के साथ भी स्ट्रॉन्ग इफेक्ट्स फेस कर सकता है। इसमें माइक्रो LED लाइट सोर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो हाई लेवल ड्यूरेबिलिटी को सपोर्ट करता है। रिपोर्ट्स की मानें तो LG का यह स्ट्रेचेबल डिस्प्ले फ्लेक्सिबल S फॉर्म स्ट्रेच वायर्ड सिस्टम का इस्तेमाल करता है। बता दें कि LG डिस्प्ले अपने इस प्रोड्क्ट को बीते दो साल यानि 2020 से तैयार करने में लगा हुआ था। इस काम में उनकी मदद दक्षिण कोरिया के इंडस्ट्रियल-एकेडमिक सेक्टर की 20 ऑर्गनाइजेशन भी कर रही थीं।

ये भी पढ़ें...

जानिए अचानक ऐसा क्या हुआ कि Twitter ने एक ही दिन में सस्पेंड कर दिया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान!

लीक हुईं Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की स्पेसिफिकेशंस, Tensor G3 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है यह फोन

क्या दिवालिया होने जा रही है Elon Musk की Twitter! जानिए स्टाफ को भेजे पहले ई-मेल में ट्विटर चीफ ने क्या कहा

Share this article
click me!