एलन मस्क ने अनाउंस की नई Twitter Policy: डिलीट कर दिए जाएंगे नेगेटिव ट्वीट्स, लिया जाएगा सख्त एक्शन

इस वक्त कंपनी में एक तरफ छंटनी की जा रही है वहीं दूसरी तरफ हाल ही में सैकड़ों कर्मचारियों ने एक साथ इस्तीफा दिया है। हालांकि, मस्क इन सभी बातों से चिंतित नहीं हैं।

टेक न्यूज. Elon Musk has been trying to revamp Twitter: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क ने जब से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की कमान संभाली है तभी से वे इसमें लगातार बदलाव करते आ रहे हैं। वे हर रोज कंपनी को लेकर कुछ न कुछ घोषणा करते हैं। इसी बीच शुक्रवार को मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ट्विटर की नई पॉलिसी के अंतर्गत यूजर्स को बोलने की आजादी (Freedom of Speech) तो है पर पहुंच की स्वतंत्रता (Freedom of Reach) नहीं है। मस्क ने यह ऐलान ट्विटर के कर्मचारियों के बड़े स्तर पर दिए गए इस्तीफे के बाद किया है। 


हेट और नेगेटिव स्पीच को नहीं किया जाएगा प्रमोट
बात करें नई पॉलिसी की तो इसके अंतर्गत मस्क ने ट्विटर पर कंटेंट मॉडरेशन को लेकर कुछ योजनाएं बनाई हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए मस्क ने ट्विटर पर लिखा, 'ट्विटर की नई पॉलिसी के तहत यूजर्स को अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन पहुंच की आजादी नहीं। नेगेटिव और हेट ट्वीट्स को ज्यादा से ज्यादा डीबूस्ट और डिमोनेटाइज किया जाएगा। ट्विटर पर कोई एड या अन्य रेवेन्यू का साधन उपलब्ध नहीं होगा। जब तक आप इसे विशेष रूप से नहीं ढूंढेंगे, आपको ट्वीट नहीं मिलेगा।'

एक हफ्ते में ही आधी हुई वर्कफोर्स
बता दें कि मस्क के ट्विटर बॉस बनने के एक हफ्ते बाद ही कंपनी की वर्कफोर्स आधी हो गई है। इस वक्त कंपनी में एक तरफ छंटनी की जा रही है वहीं दूसरी तरफ हाल ही में सैकड़ों कर्मचारियों ने एक साथ इस्तीफा दिया है। हालांकि, मस्क इन सभी बातों से चिंतित नहीं हैं। उनका मानना है कि कंपनी के सबसे अच्छे कर्मचारी अब भी कंपनी में ही मौजूद हैं। कुल मिलाकर इन सबके बीच मस्क अपनी कंपनी को अपने हिसाब से चला रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

EV चार्जिंग स्टेशन ढूंढने से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स की शॉपिंग करने तक, अब इन कामों में भी मदद करेगा Google

Apple Watch की मदद से 426 फीट गहरी खाई में गिरे स्टूडेंट ने बचाई अपनी जान, कंपनी के CEO टिम कुक का आया मेल

20 हजार रुपए से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं ये धांसू 5G Smart Phones, यहां देखें लिस्ट और फीचर्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts