EV चार्जिंग स्टेशन ढूंढने से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स की शॉपिंग करने तक, अब इन कामों में भी मदद करेगा Google

फिलहाल यह नया फीचर चुनिंदा मार्केट में ही उपलब्ध है। हालांकि, कंपनी जल्द ही इस फीचर को ज्यादा से ज्यादा रीजन्स के लिए रोल आउट करेगी। इस खबर में एक नजर डालें गूगल द्वारा अनाउंस किए गए नए फीचर्स पर...

Akash Khare | / Updated: Nov 19 2022, 08:00 AM IST

टेक न्यूज. Google rolls out new shopping features in Search: क्रिसमस हॉलिडे सीजन शुरू होने से पहले Google ने Google Search, मैप और लेंस के लिए कई नए फीचर्स अनाउंस किए हैं। इन फीचर्स का मकसद क्रिसमस के दौरान यूजर्स का शॉपिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाना और दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अडॉप्ट करने का समर्थन करना है। फिलहाल यह नया फीचर चुनिंदा मार्केट में ही उपलब्ध है। हालांकि, कंपनी जल्द ही इस फीचर को ज्यादा से ज्यादा रीजन्स के लिए रोल आउट करेगी। इस खबर में एक नजर डालें गूगल द्वारा अनाउंस किए गए नए फीचर्स पर...

गूगल मैप की मदद से ढूंढें इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बेस्ट चार्जिंग स्टेशन
अब आपकी कार के लिए बेस्ट चार्जिंग स्टेशन ढूंढना और भी आसान हो गया है। बस अपने गूगल मैप पर  'ईवी चार्जिंग स्टेशन' खोजें और 'फास्ट चार्ज' फिल्टर चुनें - इसके बाद आपको 50kW या उससे अधिक चार्जिंग पावर वाले कई करीबी चार्जिंग स्टेशन दिखाई देंगे जहां आप तेज़ी से अपना व्हीकल चार्ज कर सकते हैं। ये सुविधाएं अब Android और iOS पर उन देशों में उपलब्ध हैं जहां EV चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध हैं।

आस-पास व्हीलचेयर या stair-free प्लेस है तो चलेगा पता
2020 में, Google ने ऑस्ट्रेलिया, जापान, यूके और यूएस में  Accessible Places लॉन्च किया था ताकि लोगों को अपने आसपास मौजूद व्हीलचेयर के बारे में पता चले। यह अब सिर्फ चार देशों में नहीं बल्कि एंड्रॉइड और आईओएस पर ग्लोबली उपलब्ध है। बस Google मैप ऐप में 'Accessible Places' सेटिंग चालू करें और अगर आपके पास कोई व्हीलचेयर है तो मैप पर उसका आइकन दिखाई देगा। इसके अलावा आप मैप पर रेस्टरूम, शौचालय और पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

बेहतर शॉपिंग करने में भी करेगा आपकी सहायता
इसके अलावा Google ने एक नए AR शॉपिंग फीचर की घोषणा की है जो आपके फाउंडेशन मैच को ढूंढना आसान बनाता है। ब्यूटी ब्रैंड्स के गाइडेंस में डेवलप हुआ यह फीचर फोटो लाइब्रेरी में 148 फोटोज के जरिए आपके चुने हुए स्किन टोन, एज और कई शेप के जरिए अपको न सिर्फ ऑनलाइन मेकअप रिलेटेड आइटम खरीदने में मदद करता है बल्कि आपको विजुअली भी यह दिखाता है कि आप पर क्या सूट कर रहा है।

ये भी पढ़ें...

Apple Watch की मदद से 426 फीट गहरी खाई में गिरे स्टूडेंट ने बचाई अपनी जान, कंपनी के CEO टिम कुक का आया मेल

Amazon के CEO ने किया बड़ा ऐलान, कंपनी में अगले साल तक जारी रहेगी छंटनी

20 हजार रुपए से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं ये धांसू 5G Smart Phones, यहां देखें लिस्ट और फीचर्स

Share this article
click me!