क्या 75% कर्मचारी को बाहर कर देगी ट्विटर? ऑफिस पहुंचकर एलन मस्क ने बताया फ्यूचर प्लान

Published : Oct 27, 2022, 06:28 PM ISTUpdated : Oct 27, 2022, 06:51 PM IST
क्या 75% कर्मचारी को बाहर कर देगी ट्विटर? ऑफिस पहुंचकर एलन मस्क ने बताया फ्यूचर प्लान

सार

Elon Musked Reached Twitter Office: बीते कुछ दिनों से चर्चा थी कि टेस्ला के मालिक अरबपति एलन मस्क ट्विटर की सत्ता संभालने के बाद 75 फीसदी कर्मचारियों को निकाल देंगे पर अब हम आपको बता दें कि एलन मस्क का ऐसा कोई इरादा नहीं है। हाल ही में ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर पहुंचकर एलन ने एम्प्लॉइज से इस बारे में बात की...

टेक न्यूज. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर काम करने वाले कर्मचारी इन दिनों अपने ऊपर तलवार लटकी हुई महसूस कर रहे हैं। कभी खबर आती है कि ट्विटर को खरीदने के बाद अरबपति एलन मस्क 75 फीसदी तक कर्मचारियों की छंटनी करेंगे तो कभी खबर आती है कि ऐसा नहीं होगा। इसी बीच सामने आई ब्लूमबर्ग की एक ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि टेस्ला के मालिक अरबपति एलन मस्क द्वारा ट्विटर की सत्ता संभालने के बाद 75 फीसदी कर्मचारियों को नहीं निकाला जाएगा। यहा माना जा रहा है कि इस शुक्रवार तक एलन और ट्विटर के बीच 44 बिलियन डॉलर की डील फाइनल हो जाएगी। 

कर्मचारियों से बात करने पहुंचे मस्क
इसी बीच मस्क गुरुवार को ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर पहुंचे और वहां काम करने वाले एम्प्लॉइज से बात की। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की गई हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन तस्वीरों में मस्क ट्विटर के कर्मचारियों से कॉफी पर चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं। ट्विटर के ही एक कर्मचारी ने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'ऑफिस में आपका स्वागत है। एक कॉफी चैट में आपके साथ अच्छी बातचीत हुई।'

28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक फाइनल हो जाएगी डील
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल पर बैंकर्स के साथ मीटिंग की थी। इसमें ट्विटर डील को क्लोज करने का वादा किया था। अब उम्मीद है कि 28 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक ट्विटर  मस्क के अंडर आ जाएगी क्योंकि दोनों पक्षों के वकील और बैंकर्स पेपर वर्क को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। बता दें कि इस वक्त मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ अमेरिका सहित अन्य बैंक जो 13 बिलियन डॉलर की डेट फाइनेंसिंग कर रहे हैं, वो डॉक्यूमेंट साइन करने की प्रोसेस में हैं। ये मस्क को कैश भेजने की आखिरी प्रोसेस है। गुरुवार तक मस्क को ये कैश मिल सकता है।

ये भी पढ़ें...

जानिए गिफ्ट देने के नाम पर कैसे हुई इस महिला के साथ ठगी, लंदन बेस्ड न्यूरोसर्जन कपल ने उड़ाए 18 लाख रुपए

हाथों में ऐसी चीज लेकर Twitter हेडक्वार्टर पहुंचे Elon musk कि देखकर सब रह गए हैरान

लिपस्टिक जैसा ईयर स्टिक लॉन्च करेगा Nothing, मात्र इतनी कीमत में मिलेगा Bluetooth v5.2 का सपोर्ट

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स