सार

इस साल की शुरुआत में एक पुरुष और एक महिला ने थाने में रहने वाली 48 वर्षीय शिकायतकर्ता को फेसबुक रिक्वेस्ट भेजी थी जिसमें यह दावा किया गया था कि दोनों लंदन बेस्ड न्यूरोसर्जन हैं।

क्राइम न्यूज. मुंबई के ठाणे में रहने वाली एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती कर दो अज्ञात सोशल मीडिया यूजर्स ने 18.15 लाख रुपए की ठगी की। बुधवार को ठाणे पुलिस यह जानकारी देते हुए बताया कि एक कपल ने इस साल की शुरुआत में 48 वर्षीय शिकायतकर्ता को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी दी। दोनों के प्रोफाइल पर यह दावा किया गया था कि वे दोनों लंदन बेस्ड न्यूरोसर्जन हैं। 

कस्टम क्लियर करने के बहाने की ठगी
इसके बाद अगस्त में दोनों ने इस महिला को यह मैसेज भेजा कि उन्होंने उसे एक महंगा उपहार भेजा है लेकिन उसे कस्टम क्लीयर करने के लिए उन्हें कुछ पैसे देने होंगे। उनकी बात मानकर महिला ने अपनी शिकायत के अनुसार अगस्त और सितंबर में अलग-अलग बैंक खातों में कुल 18 लाख 51 हजार 221 रुपए जमा कर दिए।

गिफ्ट न पहुंचने पर पता चली सच्चाई
कुछ समय बाद जब कोई महिला के पास कोई गिफ्ट नहीं पहुंचा तब उसे महसूस हुआ कि उसे ठगा गया है। जिसके बाद उसने थाने शहर स्थित श्रीनगर पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 420 के अंतर्गत धोखाधड़ी और धारा 406 के अंतर्गत व्यक्ति के विश्वास का आपराधिक हनन करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें...

हाथों में ऐसी चीज लेकर Twitter हेडक्वार्टर पहुंचे Elon musk कि देखकर सब रह गए हैरान

लिपस्टिक जैसा ईयर स्टिक लॉन्च करेगा Nothing, मात्र इतनी कीमत में मिलेगा Bluetooth v5.2 का सपोर्ट

Royal Enfield: जल्द देश में 3 मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी कंपनी, जानिए इनसे जुड़ी डिटेल्स

कहीं आपके होटल रूम में तो नहीं है Hidden Camera? अपनी सुरक्षा के लिए रखें इन 10 बातों का ध्यान