सार
टेक ब्रांड Nothing की तरफ से ईयर स्टिक (Nothing Ear stick) 26 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे लॉन्च होने वाला है। यह Nothing की ऑफिशियल वेब साइट के अलावा Flipkart और Myntra पर भी उपलब्ध होगा। यहां जानिए इसके फीचर्स और इसकी कीमत...
टेक न्यूज. Nothing Ear (stick): लंदन की कंज्यूमर टेक ब्रांड Nothing हाल ही में ई-कॉमर्स रिटेलिंग प्लेटफॉर्म Flipkart और Myntra के साथ जुड़ा है। इसके साथ ही बुधवार को कंपनी ने घोषणा की कि 26 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे लॉन्च होने वाला ईयर स्टिक (Nothing Ear stick) भी Flipkart और Myntra पर उपलब्ध होगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर रखी जाएगी। बता दें कि नथिंग अपने यूनीक डिज़ाइन वाले गैजेट्स को लेकर काफी चर्चा में रहता है और अब कंपनी ग्लोबली अपने दूसरे ऑडियो प्रोडक्ट Nothing Ear (Stick) को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
जानिए लुक और फीचर्स के बारे में...
- नथिंग ईयर स्टिक को फिलहाल दो ही कलर ऑप्शन व्हाइट और रेड में पेश किया जाएगा।
- रोटेटिंग कवर डिजाइन में ट्रांसपिरेंसी है जबकि केस के निचले हिस्से पर सफेद रंग का कोट है। चार्जिंग केस का दूसरा साइड भी लाल रंग का है। इसका केस सिलेंडर शेप में है जिससे इसे पॉकेट में कैरी करने में आसानी रहेगी।
- इस ईयरबड सेट का वज़न मात्र 4.4gm है।
- इस ईयर स्टिक में Bluetooth v5.2 का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही इस ईयरबड में IP54 रेटिंग और AI सपोर्ट बेस भी मिलेगा।
- सुनने में तो यह भी आया है कि कंपनी इस ईयरबड्स में से वायरलेस चार्जिंग वाला फीचर और एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन हटा देगी।
- माना जा रहा है कि इसका डिज़ाइन काफी हद तक नथिंग ईयर (1) से मिलता जुलता होगा।
- नथिंग ईयर (स्टिक) ईयरबड्स 36mAh बैटरी सेल के साथ आएगा जबकि केस 350mAh यूनिट द्वारा ऑपरेटेड होगा।
- ईयरफोन IP52-रेटेड स्प्लैश रेसिस्टेंट होंगे।
मात्र इतनी है कीमत
अंत में बात करें इसकी कीमत की तो Nothing Earbud (Stick) की कीमत मात्र 5,999 रुपए है। इससे पहले लॉन्च हुआ कंपनी का नथिंग ईयर (1) भी इतनी ही कीमत में पेश किया था। कंपनी की तरफ से इन ईयरबड्स के जरिए 'Exceptional sound' के साथ 'Supreme comfort' प्रदान करने का दावा किया जाता है।
ये भी पढ़ें...
Royal Enfield: जल्द देश में 3 मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी कंपनी, जानिए इनसे जुड़ी डिटेल्स
कहीं आपके होटल रूम में तो नहीं है Hidden Camera? अपनी सुरक्षा के लिए रखें इन 10 बातों का ध्यान
WhatsApp पर फोटो भेजने से पहले कर सकेंगे Blur, डेस्कटॉप बीटा यूजर्स के लिए आया ये नया फीचर