Twitter ने कर्मचारियों को दी शॉक्ड करने वाली न्यूज, कंपनी ने मेल कर कहा- 'ऑफिस आ रहे हैं तो घर लौट जाएं'

एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी कुछ दिनों के लिए अपने ऑफिस को बंद करने के साथ-साथ कर्मचारियों की एंट्री भी रोक देगी ताकि किसी भी तरह का कोई विरोध या हंगामा न हो। बड़े पैमाने पर होने जा रही इस छंटनी के कारण कंपनी अपने कर्मचारियों के पास मौजूद सभी बैज एक्सेस भी रद्द कर देगी।

Akash Khare | Published : Nov 4, 2022 5:27 AM IST / Updated: Nov 04 2022, 11:49 AM IST

टेक न्यूज. Twitter Says Layoffs Begin Today: दुनिया के सबसे बड़े अमीर एलन मस्क के स्वामितत्व वाली सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने अपने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि शुक्रवार सुबह 9 बजे तक सभी को एक मेल जारी करके इस बात की जानकारी दे दी जाएगी कि उन्हें काम से निकाला गया है या नहीं। इतना ही नहीं ट्विटर ने गुरुवार को एक ईमेल जारी करते हुए कहा, 'यदि आप किसी ऑफिस में हैं या ऑफिस जा रहे हैं, तो कृपया घर लौट आएं।' रॉयटर्स की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी कुछ दिनों के लिए अपने ऑफिस को बंद करने के साथ-साथ कर्मचारियों की एंट्री भी रोक देगी ताकि किसी भी तरह का कोई विरोध या हंगामा न हो। गौरतलब है कि हाल ही में जारी की गई Bloomberg की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एलन मस्क ने लागत में कटौती के लिए Twitter Inc. में लगभग 3,700 नौकरियों में कटौती करने का प्लान तैयार किया है।

सभी बैज एक्सेस भी किए गए रद्द
बड़े पैमाने पर होने जा रही इस छंटनी के कारण कंपनी अपने कर्मचारियों के पास मौजूद सभी बैज एक्सेस भी रद्द कर देगी। माना जा रहा है कि इस फैसले को लेने का मकसद कर्मचारी के साथ-साथ ट्विटर सिस्टम और यूजर्स के डेटा की सेफ्टी इनश्योर करना है।

कंपनी सबको मेल पर देगी जानकारी
कंपनी ने एक मेमो जारी करते हुए कहा कि ट्विटर के जो कर्मचारी छंटनी से प्रभावित नहीं होंगे, उन्हें उनके वर्किंग ईमेल के जरिए सूचित किया जाएगा। वहीं जिन कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी उन्हें उनके व्यक्तिगत ईमेल पर अगले चरण के बारे में सूचित किया जाएगा।

इस बेस पर तैयार हुई छंटनी की लिस्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने कर्मचारियों की छंटनी की लिस्ट यह देखकर तैयार की कंपनी में काम करते वक्त ट्विटर के कोड में कर्मचारी का कितना योगदान रहा। इसका आकलन ट्विटर मैनेजर्स और टेस्ला कर्मियों दोनों ने मिलकर किया है।

इससे पहले कंपनी ले चुकी है ये बड़े फैसले
- Elon Musk ने Twitter Takeover करते ही CEO पराग अग्रवाल (Parag Agarwal), सीएफओ नेड सेगल (Ned Segal), और कंपनी की लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सेफ्टी हेड रहीं विजया गड्डे (Vijaya Gadde) को बाहर कर दिया था।
- इसके बाद मार्था लेन फॉक्स, ओमिड कोर्डेस्टानी, डेविड रोसेनब्लैट, पैट्रिक पिचेट, एगॉन डरबन, फी-फी ली और मिमी अलेमायेहौ  जैसे बोर्ड डायरेक्टर्स की छुट्टी करने के बाद एलन मस्क Twitter के इकलौते डायरेक्टर बने।
- कई भारतीय अकाउंट्स पर भी एक्शन लिया गया। मंथली रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि लगभग 50 हजार ट्विटर भारतीय अकाउंट्स को सस्पेंड किया गया है।
- ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन पॉलिसी लेकर आए जिसके अंतर्गत यूजर्स को वेरिफिकेशन ब्लू टिक पाने के लिए हर महीने 1,646 रूपए देने होंगे।

ये भी पढ़ें...

Explainer: क्या वाकई आपकी गाड़ी को फायदा पहुंचाते हैं fuel Additives या हो रहा है इंजन को नुकसान!

Royal Enfield लवर्स के लिए खुशखबरी, 8 नवंबर को लॉन्च होगी Super Meteor 650, यहां जानिए फीचर्स

LAVA लॉन्च करेगा देश का सबसे सस्ता 50MP कैमरे वाला 5G फोन, कीमत Nokia के 5G फोन से तीन गुना कम

शादी के सीजन से पहले बड़ी खुशखबरी: 402 रुपए गिरी सोने की कीमत, चांदी के भाव भी 1,244 रुपए गिरे

Read more Articles on
Share this article
click me!