फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर हुआ डाउन, भारत अमेरिका सहित इन देशों में हुई लोगों को परेशानी

दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट में से एक फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर गुरुवार को दोपहर के समय डाउन हो गया। दोपहर में लगभग 2 बजकर 15 मिनट पर दोनों साइट्स का सर्वर डाउन हो गया 

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2019 6:50 PM IST / Updated: Nov 29 2019, 12:21 AM IST

नई दिल्ली. दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट में से एक फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर गुरुवार को दोपहर के समय डाउन हो गया। दोपहर में लगभग 2 बजकर 15 मिनट पर दोनों साइट्स का सर्वर डाउन हो गया और यूजर्स इसकी वजह से परेशानी झेलनीा पड़ी। भारत सहित कई देशों के यूजर्स ने फेसबुक डाउन होने और कई फीचर्स काम न करने की शिकायत की। यूके, डेनमार्क, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, हंगरी और पोलैंड के यूजर्स को फेसबुक के डाउन होने से दिक्कत का सामना करना पड़ा।

सोशल मीडिया साइट्स के साथ ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है, जब किसी तकनीकी खराबी की वजह से यूजर्स को परेशानी हुई हो। हालांकि, अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आई है। इससे पहले भी फेसबुक का सर्वर डाउन हो गया था। उस समय फेसबुक ने कहा था कि पूरी दुनिया के लोगों के लिए फेसबुक कॉमन सर्वर इस्तेमाल  करता है। इस वजह से ऐसा हुआ है। 

Latest Videos

इंस्टाग्राम हुआ क्रैश 
अधिकतर यूजर्स ने इंस्टाग्राम क्रैश होने की बत कही, जिसमें से 74 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें न्यूज फीड सही से नहीं मिल रही थी। 14 प्रतिशत लोगों को स्टोरी देखने और 10 प्रतिशत को ओवरऑल वेबसाइट देखने में दिक्कत आई। इस दौरान कमेंट करने और नई पोस्ट डालन में भी लोग परेशान हुए। 

फेसबुक लॉगइन में आई दिक्कत 
फेसबुक के मामले में 65 प्रतिशत लोगों को लॉग-इन करने में दिक्कत हुई, जबकि 22 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें फोटो नहीं दिख रही थी। करीबन 11 प्रतिशत लोगों को पूरी साइट खोलने में ही दिक्कत आई और उनकी स्क्रीन ब्लैकआउट हो रही थी। कई यूजर्स को साइट का अड्रेस डालने पर एरर मैसेज भी दिखाई दिया। इसमें लिखा था, "फेसबुक जरूरी मेंटिनेंस के लिए डाउन है लेकिन आप अगले कुछ मिनट्स में दोबारा इसे ऐक्सेस कर पाएंगे।" भारत में दिल्ली और बेंगलुरु में सबसे ज्यादा लोगों ने फेसबुक में गड़बड़ी की शिकायत की।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौतः राहुल गांधी से महबूबा मुफ्ती तक को हिमंता बिस्वा सरमा ने खूब खरी-खोटी सुनाया
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ