लॉन्च हो गई अबतक की सबसे धांसू स्मार्टवॉच,आपकी आवाज से होगी कंट्रोल, सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलेगी बैटरी

Published : Nov 20, 2021, 02:43 PM ISTUpdated : Nov 20, 2021, 03:19 PM IST
लॉन्च हो गई अबतक की सबसे धांसू स्मार्टवॉच,आपकी आवाज से होगी कंट्रोल, सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलेगी बैटरी

सार

Fire Boltt AI स्मार्टवॉच में 1.7 इंच का एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 280 x 280 पिक्सल है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करता है, जिससे आप अपनी स्मार्टवॉच से किसी भी कॉल का को रिसीव कर सकते हैं।

टेक डेस्क. घरेलू निर्माता कंपनी Fire Boltt ने देश में फ़ीचर्स से भरी एक स्मार्टवॉच लॉन्च की है। ये पहली वॉच है जिसमें एआई पावर्ड जैसे फीचर्स दिये गये हैं। इस स्मार्टवॉच का नाम Fire Boltt AI रखा गया है। यह स्मार्टवॉच  ब्लूटूथ वॉयस कॉलिंग, वॉयस असिस्टेंट ,गूगल असिस्टेंट और सिरी, और ढेर सारे ट्रैकर्स और सेंसर - हार्ट रेट सेंसर, हेल्थ ट्रैकर्स और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर जैसी सुविधाओं के साथ आता है। फायर बोल्ट देश में स्मार्टवॉच बाजार  में सबसे लोकप्रिय ब्रांडों में से एक है। हाल के बाजार रिसर्च के अनुसार, यह अभी भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टवॉच ब्रांड है, जिसमें तिमाही वृद्धि 394% और बाजार हिस्सेदारी 17% है।

Fire Bolt AI स्मार्टवॉच की फ़ीचर्स

फायर बोल्ट एआई स्मार्टवॉच में 1.7 इंच का एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 280 x 280 पिक्सल है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करता है, जिससे आप अपनी स्मार्टवॉच से कॉल को रिसीव और कॉल कर सकते हैं। साथ ही, यह स्मार्टवॉच यूजर्स को क्विक डायल पैड एक्सेस करने, उनकी कॉल हिस्ट्री देखने और वॉच पर कॉन्टैक्ट्स को सेव करने की सुविधा देती है। इसके अलावा, इसमें कॉलिंग फ़ीचर्स के लिए एक माइक्रोफोन और स्पीकर भी है। आपकी आवाज के माध्यम से स्मार्टवॉच को नियंत्रित करने के लिए वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है।

धुल और पानी से नहीं होगी ख़राब 

यह स्मार्टवॉच 10 इन-बिल्ट स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है और इसमें IP67 रेटिंग है जो इसे धूल और पानी से खराब होने से बचाता है। आप इस स्मार्टवॉच का इस्तेमाल अपने वर्कआउट सेशन के दौरान और स्विमिंग या शॉवर लेते समय कर सकते हैं। जब बैटरी लाइफ की बात आती है, तो फायर बोल्ट एआई स्मार्टवॉच को एक बार चार्ज करने पर यह 10 दिनों बैटरी बैकअप के साथ आती है। इसमें पीरियड रिमाइंडर, मौसम अपडेट, टाइमर और अलार्म शामिल हैं।

 स्मार्टवॉच की कीमत

इस स्मार्टवॉच को 4,499 रुपए में लॉन्च किया गया है। यह एक ऐसा ब्रांड है जो फ्लिपकार्ट के लिए खासकर उपलब्ध है। इसलिए आपको इस स्मार्टवॉच को खरीदने के लिए ई-कॉमर्स रिटेलर की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा। इस स्मार्टवॉच को पिंक, ब्लैक और ब्लू जैसे तीन अलग-अलग कलर में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें.

Vivo V23e 5G: लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गया ये धांसू फ़ोन, 64MP का है शानदार कैमरा

फोन से करना चाहते हैं बस कॉलिंग तो चुनिए ये ऑप्शन, चुकानी होगी बस इतनी कीमत, डेटा भी मिलेगा

Realme GT 2 Pro: इस साल लॉन्च होगा ये तगड़ा स्मार्टफोन, फ़ीचर्स ने लूटा सबका दिल

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स