Apple ने बंद किया Apple Music का 3 महीने का फ्री ट्रायल, जानिए क्या हुए हैं बड़े बदलाव

Apple अब Apple Music का एक महीने का फ्री ट्रायल प्रदान करेगा। इस नई अपडेट को सबसे पहले Mactakara द्वारा देखा गया और 9to5Mac द्वारा इसकी पुष्टि की गई।

टेक डेस्क. पहली बार Apple Music इस्तेमाल करने वालों को अब म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप का तीन महीने का फ्री ट्रायल नहीं मिलेगा। रिपोर्ट से ये बात सामने निकल कर आई है कि Apple ने चुपचाप फ्री ट्रायल को तीन महीने से कम करके उसे एक महीने तक कर दिया है। Apple अब Apple Music का एक महीने का फ्री ट्रायल प्रदान करेगा। इस नई अपडेट को सबसे पहले Mactakara द्वारा देखा गया और 9to5Mac द्वारा इसकी पुष्टि की गई। Apple Music ने अब अपनी वेबसाइट पर ये साफ कर दिया है कि नए यूजर सब्सक्रिप्शन के लिए एक महीने की फ्री ट्रायल के लिए पात्र हैं। इससे पहले, Apple यूजर को तीन महीने के लिए Apple Music पर फ्री म्यूजिक सुनने देता था। आपको बता दें कि फ्री म्यूजिक ट्रायल का समय Apple के प्रतिद्वंद्वी Spotify और दूसरे  स्ट्रीमिंग दिग्गजों से अधिक थी।

ये भी पढ़ें...WhatsApp पर आ रहा धांसू फीचर, कॉलिंग स्क्रीन पर दिखाई देगी मनपसंद फोटो

Latest Videos

ऐसे पा सकते हैं 6 महीने तक फ्री Apple Music Trail बस करें ये काम

ऐप्पल एयरपॉड्स प्रो (Apple Airpods Free), एयरपॉड्स 2 (Airpods 2), एयरपॉड्स 3 (Airpods 3), एयरपॉड्स मैक्स (Airpod Max), बीट्स और होमपॉड मिनी (HomePod Mini) खरीदने वाले लोगों के लिए छह महीने का Apple Music ट्रायल दे रहा है। नए ग्राहकों को एक ऑडियो डिवाइस के साथ छह महीने का Apple Music मुफ्त मिल सकता है। हालांकि आपको ध्यान रखना पड़ेगा कि आपका iPhone या iPad iOS या iPadOS का नए वर्जन पर चल रहा हो। फिर आप अपने ऑडियो डिवाइस को अपने iPhone या iPad से पेयर करने के बाद अपने Apple Music टेस्ट को एक्टिव कर सकते हैं। Apple Music की फ्री टेस्टिंग उन सभी देशों में कम कर दी गई है जहां Apple की सर्विस प्रदान की जाती हैं। Apple Music वर्तमान में दुनिया भर के 150 से अधिक देशों में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें...मास्क पहने यूजर भी कर पाएंगे iPhone का Face Unlock, जानिए कैसे करेगा काम

जानिए इंडिया में कितनी है Apple Music सब्सक्रिप्शन की कीमत

भारत में, Apple Music सब्सक्रिप्शन प्लान 49 रुपए प्रति माह से शुरू होती है, फिर एक व्यक्तिगत योजना है जिसकी कीमत 99 रुपए है और फैमिली प्लान की कीमत 149 रुपए प्रति माह है। फैमिली प्लान में अधिकतम छह लोगों के लिए एक्सेस, प्रत्येक मेंबर के लिए एक पर्सनल म्यूजिक लाइब्रेरी  शामिल हैं। यूजर अपनी लाइब्रेरी में 1,00000 म्यूजिक भी जोड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

नए साल पर Telegram यूजर के लिए खुशखबरी ! लॉन्च हुए ये 3 नए फीचर आपको कहीं और नहीं मिलेंगे

Messenger में जुड़े दो बड़े फीचर, चैट सेफ रहेगी, चोरी चुपके Chat की स्क्रीनशॉट लेना महंगा पड़ेगा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal