Flipkart Big Diwali sale: रात 12 बजे से उठाइए बंपर डिस्काउंट का लाभ, जानिए किस प्रोडक्ट पर कितनी छूट

Published : Oct 27, 2021, 11:29 PM IST
Flipkart Big Diwali sale: रात 12 बजे से उठाइए बंपर डिस्काउंट का लाभ, जानिए किस प्रोडक्ट पर कितनी छूट

सार

कस्टमर सेल इवेंट के भारी छूट के साथ विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामानों को नो-कॉस्ट ईएमआई, मुफ्त शिपिंग और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। SBI कार्ड वाले ग्राहक अभी कई तरह के उत्पादों पर 10% की छूट पा सकते हैं। 

नई दिल्ली: दीवाली के सीजन में ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो तैयार हो जाइए। बुधवार रात 12 बजे के बाद फ्लिपकार्ट अपना बिग दीवाली सेल (Flipkart Big Diwali sale) शुरू करने जा रहा है। यह सेल 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिग बिलियन डेज सेल (3 से 10 अक्टूबर) और बिग दीवाली सेल पार्ट 1 के बाद, यह तीसरा सेल इवेंट (17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर) है।

SBI कार्ड पर 10% की छूट

कस्टमर सेल इवेंट के भारी छूट के साथ विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामानों को नो-कॉस्ट ईएमआई, मुफ्त शिपिंग और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। SBI कार्ड वाले ग्राहक अभी कई तरह के उत्पादों पर 10% की छूट पा सकते हैं। 

स्मार्टफोन और टैबलेट पर 80% तक की छूट

माइक्रोसाइट के अनुसार, फ्लिपकार्ट (Flipkart) बिग दीवाली सेल के दौरान स्मार्टफोन और टैबलेट पर 80% तक की छूट दी जाएगी। IPhone 12 सीरीज और iPhone SE 2020 पर भी काफी छूट मिलेंगे।

Redmi 9 Prime, Mi 11 Lite, Samsung Galaxy F12, और Samsung Galaxy F22 जैसे स्मार्टफोन कम कीमत पर मिल सकेंगे। इस दीवाली iPhone 12 और iPhone 12 मिनी पर भी पिछली बार की तरह काफी लुभावने आफर होंगे।

क्रेजी डील", "टाइम बम डील" भी

ग्राहक सुबह 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे "क्रेजी डील" का लाभ उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट के अनुसार, बिग दीवाली सेल के दौरान "टाइम बम डील" भी उपलब्ध होगी, जिसमें "हर घंटे एक डील" प्लेटफॉर्म की पेशकश होगी। डेस्कटॉप और लैपटॉप पर छूट के साथ कस्टमर्स के लिए पावर बैंक, हेडफोन और स्पीकर जैसी एक्सेसरीज पर भी 75% तक की छूट उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:

कश्मीर को लेकर सऊदी अरब को दिखाया था आंख, अब जाकर गिड़गिड़ाया तो 3 अरब डॉलर की मदद का किया ऐलान

Covaxin को फिर नहीं मिला WHO से अप्रूवल, 3 नवम्बर को अब होगा निर्णय

टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर जम्मू-कश्मीर के दो मेडिकल स्टूडेंट्स पर यूएपीए केस

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स