Google ने प्‍ले स्‍टोर से हटाए ये 16 एप्स, अगर आपके फोन में हैं तो तुरंत करें Uninstall

Published : Oct 25, 2022, 07:23 PM ISTUpdated : Oct 26, 2022, 10:20 AM IST
Google ने प्‍ले स्‍टोर से हटाए ये 16 एप्स, अगर आपके फोन में हैं तो तुरंत करें Uninstall

सार

ये एप्स हाई नेटवर्क कंस्यूम करते हुए इंटरनेट डेटा की खपत बढ़ा रहे थे। साथ ही यूजर्स को अलर्ट किए बिना, लिंक और विज्ञापनों पर क्लिक किए बिना वेब पेज खोलने के लिए नोटिफ‍िकेशन हासिल कर रहे थे। इनका पता सिक्‍योरिटी फर्म McAfee ने लगाया था।

टेक न्यूज. Google ने हाल ही में प्‍ले स्‍टोर (Play Store) से ऐसे 16 एप्स को हटाया है जो स्‍मार्टफोन और टैबलेट की बैटरी को तेजी से खत्‍म कर रहे थे। इतना ही नहीं ये एप्स हाई नेटवर्क कंस्यूम करते हुए इंटरनेट डेटा की खपत भी बढ़ा रहे थे। Google के मुताबिक Play Store से इन सभी एप्‍स को हटा दिया गया है और Play Protect की मदद से इन एप्‍स को यूजर्स की डिवाइस पर ब्लॉक कर दिया गया है। गौरतलब है कि गूगल समय-समय पर ऐसे एप्स के खिलाफ एक्‍शन लेता है, जो उसके नियमों का उल्‍लंघन करते हैं।

2 करोड़ लोग कर चुके थे इंस्टॉल
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google ने Play Store से 16 एप्स को हटा दिया है। एक सिक्‍योरिटी फर्म McAfee ने इन एप्स की पहचान की थी। ये ऐप्‍स बैकग्राउंड में वेब पेज को खोलकर रियल यूजर के रूप में विज्ञापनों पर क्लिक करके धोखाधड़ी कर रहे थे। हटाए जाने से पहले इन एप्स में कुल 20 मिलियन यानी 2 करोड़ इंस्टॉलेशन थे। ये सभी एप्स एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध थे।

यह है हटाए गए एप्स की लिस्ट
- इंस्टाग्राम प्रोफाइल डाउनलोडर (Instagram Profile Downloader)
- ईजी नोट्स (Ez Notes)
- बुसानबस (BusanBus)
- जॉयकोड (Joycode)
- क्विक नोट (Quick Note)
- स्मार्ट टास्क मैनेजर (Smart Task Manager)
- फ्लैशलाइट+ (Flashlight+)
- के-डिक्शनरी (K-Dictionary)
- हाई-स्पीड कैमरा (High-Speed Camera)
- एजडिका (EzDica)
- करेंसी कन्वर्टर (Currency Converter)

धोखाधड़ी का ये भी एक रूप
खास बात यह है कि ये सभी एप्‍स को य‍ूटिलिटी एप्लिकेशन के रूप में लिस्‍ट किया गया था। ये करेंसी कन्वर्टर से लेकर क्यूआर कोड स्कैन करने तक जैसे नॉर्मल कामों के लिए इस्‍तेमाल किए जा रहे थे। McAfee ने पाया कि एक बार ओपन किए जाने के बाद ये ऐप्‍स कोड डाउनलोड कर लेते हैं, जो यूजर्स को अलर्ट किए बिना, लिंक और विज्ञापनों पर क्लिक किए बिना वेब पेज खोलने के लिए नोटिफ‍िकेशन हासिल करते हैं। यह सब यूजर्स की जानकारी के बिना होता है, जिससे एक्‍स्‍ट्रा बैटरी खर्च होती है और नेटवर्क यूजेज भी बढ़ जाता है। यह धोखाधड़ी का ही एक रूप है।

ये भी पढ़ें...

Apple ने बढ़ाई इन सब्सक्रिप्शन सर्विसेज की कीमतें, बढ़ सकती है आर्टिस्ट और कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई

WhatsApp Down: भारत में 96 मिनट तक बंद रहने के बाद फिर शुरू हुआ व्हाट्सएप, ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़

WhatsApp Call Link Feature: एक साथ 32 लोगों को कर सकते हैं वीडियो कॉल, जानिए कैसे काम करता है यह फीचर

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स