कुछ आसान तरीके अपनाकर आप कार में सफर के दौरान लैपटॉप चार्ज कर सकते हैं और अपना काम जारी रख सकते हैं। हां, ऐसा करने से पहले कार की बैटरी की सेहत जरूर जांच लीजिएगा, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे।
टेक डेस्क। यदि आप कार से सफर कर रहे हैं और लैपटॉप पर काम करना है, मगर यह चार्ज नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कार में भी लैपटॉप को चार्ज कर सकते हैं, बस कुछ आसान तरीके अपनाने होंगे। डिवाइस लेनी होगी और आप कार में भी लैपटॉप की बैटरी खत्म होने की चिंता किए बिना अपना काम पूरा कर सकेंगे।
जब कभी आप कार में सफर कर रहे होते हैं और तभी ऑफिस का कोई जरूरी काम आ जाता है, मगर इसे लैपटॉप के बिना पूरा नहीं किया जा सकता, तो आप निराश हो जाते हैं, क्योंकि लैपटॉप की बैटरी चार्ज नहीं है। ऐसे में चिंता करना स्वाभाविक है। दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि कार में लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा कंपनी की ओर से नहीं दी गई होती है।
लैपटॉप चार्ज करते समय ध्यान रखें कार चलती रहे
हालांकि, कुछ आसान तरीके हैं, जिनके जरिए आप कार में भी लैपटॉप को चार्ज कर सकते हैं। हालांकि, इसमें कार की बैटरी ज्यादा खर्च होने का खतरा रहेगा, इसलिए लैपटॉप चार्ज करने से पहले यह जरूर देख लें कि आपकी कार की बैटरी की सेहत ठीक है न। दूसरी बात कार में सफर करते वक्त ही लैपटॉप चार्ज करें। तीसरी बात कार में ऐसी कोई चीजें नहीं चलाएं, जिससे बैटरी की खपत बढ़े और वह डिस्चार्ज हो जाए।
लैपटॉप चार्ज करने के लिए कार इन्वर्टर डिवाइस का करें इस्तेमाल
कार में लैपटॉप चार्ज करने के लिए आजकल बाजार में एडॉप्टर लैपटॉप कार चार्जर मिल रहा है। यह किसी भी कार ऐक्सेसरीज की दुकान पर मिल जाएगा। हां, जब आप इसे खरीदे तो यह जरूर देख लें कि कंपनी अच्छी और भरोसेमंद है। खराब कंपनी के उत्पाद इस्तेमाल करने से हमेशा बचें। इसके अलावा एक तरीका है यूएसबी के जरिए। आप यूएसबी टाइप सी केबल और लैपटॉप चार्जर की मदद से भी लैपटॉप को सफर के दौरान कार में चार्ज कर सकते हैं। यूएसबी टाइप सी केबल की मदद से ही आप मोबाइल फोन के पावर बैंक की मदद से भी लैपटॉप को चार्ज कर सकते हैं और पावर बैंक कार से आसानी से चार्ज हो सकता है। यही नहीं, लैपटॉप को कार के इन्वर्टर डिवाइस के जरिए भी लैपटॉप को आप चार्ज कर सकते हैं।
पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम
किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ