बिजली के मीटर के पास लगा दें 188 रुपए की ये छोटी सी मशीन, धड़ल्ले से चलाएं AC, नहीं बढ़ेगा बिल!

Published : Jun 09, 2022, 01:11 PM IST
बिजली के मीटर के पास लगा दें 188 रुपए की ये छोटी सी मशीन, धड़ल्ले से चलाएं AC, नहीं बढ़ेगा बिल!

सार

Electricity Saving Tips: गर्मी में बिना AC के एक दिन भी गुजारा करना मुश्किल है। बिजली की बिल के दर से कई लोग गर्मी में बहुत सोच-समझकर इस्तेमाल करते हैं। आपको अपने बिजली मीटर में सिर्फ एक डिवाइस को फिट करना है।  इसको फिट करते ही बिजली बिल काफी कम आना शुरू हो जाएगा। 

टेक डेस्क. गर्मी अपने चरम पर है। बिना एसी (एयर कंडीशनर) के एक दिन बिताना एक बड़ा काम है जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है क्योंकि बिजली यूनिटों की अधिक खपत होती है। बिजली मीटर (Electricity Bill) में लगा दिया गया है। अब आप बिना किसी चिंता के दिन-रात एसी चला सकते हैं और आपकी जेब भी भारी नहीं होगी। ऐसा दावा इस डिवाइस के निर्माता-कंपनी की ओर से किया जा रहा है। इस डिवाइस का नाम पावर सेविंग डिवाइस (AC Power Saver Device) है। 

डिवाइस की कीमत 188 रुपए है:

इस डिवाइस को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इससे बिजली का बिल कम करने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं कंपनी की ओर से यह भी दावा किया गया है कि इस डिवाइस को इंस्टॉल करने के बाद आपका करीब 35 फीसदी का बिल कम हो जाएगा। यह 15 kW का डिवाइस (Power Saving Device) है। इस डिवाइस को आप Amazon और Flipkart से शक्ति एनवायरोप्योर कंपनी से खरीद सकते हैं। इस डिवाइस की कीमत 188 रुपए है।

35% तक कम कर सकते हैं बिजली बिल:

जो डिवाइस हर महीने आपके बिजली के बिल में 35 फीसदी की कमी कर देगा, तो इस डिवाइस को कौन नहीं लेना चाहेगा। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन दिनों डिवाइस पर एक खास ऑफर भी चल रहा है, जिसके तहत यह डिवाइस खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. आपको 60 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

ऐसे कर पाएंगे फ़ीट: 

आप खुद इसे अपने मीटर से फिट नहीं कर सकते। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस डिवाइस को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन चलने के बाद घर में भारी बिल आने के पीछे कई कारण हैं. कई बार ऐसा घर में मिट्टी न होने के कारण होता है। ऐसे में आप इस डिवाइस को इंस्टॉल करके इसका काम चला सकते हैं।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स