भारतीय डेवलपर ने खोज निकाली एप्पल फोन में हैकिंग की गुंजाइश, कंपनी ने खुश होकर दिए 75 लाख रुपए

भारतीय वेव डेवलपर भावुक जैन ने एप्पल में भी एक हैंकिंग की गुंजाइश निकाल दी। इसके बाद कंपनी ने उन्हें इनाम के तौर पर 75 लाख रुपए दिए हैं। 

नई दिल्ली। एप्पल कंपनी अपने मोबाइल्स की सिक्योरिटी के लिए जानी जाती है। इस कंपनी को मोबाइल्स को लोग सुरक्षा के लिए ही मंहगा खरीदते हैं। 27 साल के एक भारतीय वेव डेवलपर भावुक जैन ने एप्पल में भी एक हैंकिंग की गुंजाइश निकाल दी। इसके बाद कंपनी ने उन्हें इनाम के तौर पर 75 लाख रुपए दिए हैं। कंपनी ने प्रोबल्म फिक्स कर दी है। 

यह है पूरा मामला
भावुक जैन ने बताया कि एप्पल ने पिछले साल जून में साइन इन विथ एप्पल नाम का फीचर लॉन्च किया था। इसमें साइन इन करके एप्पल स्टोर में किसी दूसरे ऐप को भी चला सकते हैं। जैसे ही दूसरे ऐप को डाउनलोड करते हैं तो उसे इस फीचर के साथ साइन इन करना पड़ता है। इसके बाद वह ऐप थर्ड पार्टी हो हो जाता है। जैसे ही मैंने इस फीचर को देखा तो मैंने जाना कि ईमेलआईडी तीसरी पार्टी के पास एक्सेसेबल है। इसके बाद मैंने इसमें कमी ढ़ूंढी। थोड़े ही समय में मैंने उसमें एक कमी निकाल दी। इस कमी की वजह से पूरा फोन हैक किया जा सकता था। मैंने इसकी जानकारी कंपनी को दी। कंपनी ने प्रोबल्म फिक्स कर दी है और मुझे इनाम स्वरूप 75 लाख रुपए दिए हैं। 

Latest Videos

बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत मिली रिवॉर्ड मनी
बग बाउंटी प्रोग्राम एप्पल के द्वारा चलाया जाता है। इसका मतलब है कि कमी निकालो और इनाम पाओ। इसके तहत अगर कोई एप्पल के सिक्योरिटी सिस्टम में कमी निकालता हैं और कंपनी को इन्फॉर्म करता है, तो उसे रिवॉर्ड मनी दिया जाता है। इस रिवॉर्ड के लिए कंपनी द्वारा 10 लाख डॉलर (लगभग 7 करोड़ रुपए) तक की राशि दी जा सकती है। कमी जितनी बड़ी होगी रिवॉर्ड मनी भी उतना ही बड़ा होगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'