आज वॉट्सऐप दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप बन गया है। पूरी दुनिया में इसके 2 अरब से भी ज्यादा यूजर हैं। फेसबुक के स्वामित्व वाले इस ऐप के यूजर्स की संख्या भारत में जुलाई 2019 में ही 40 करोड़ को पार कर गई थी।
टेक डेस्क। आज वॉट्सऐप दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप बन गया है। पूरी दुनिया में इसके 2 अरब से भी ज्यादा यूजर हैं। फेसबुक के स्वामित्व वाले इस ऐप के यूजर्स की संख्या भारत में जुलाई 2019 में ही 40 करोड़ को पार कर गई थी। वॉट्सऐप की इस लोकप्रियता का कारण इसके मैसेज का इन्क्रिप्टेड होना है। इस पर की गई बातचीत या भेजे गए मैसेज पूरी तरह सुरक्षित हैं। वॉट्सऐप के जरिए मैसेज तो भेजे ही जाते हैं, वॉइस और वीडियो कॉल भी काफी होते हैं। इसलिए इसके यूज में इंटरनेट डाटा ज्यादा लगता है। यहां हम आपको 5 ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे डाटा की बचत की जा सकती है।
1. ऑडियो मैसेज को कॉल की तरह सुनें
लोग वॉट्सऐप पर भेजे गए ऑडियो मैसेज को सबके बीच नहीं सुन पाते। इसके लिए वे ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं। इसमें भी डाटा का ज्यादा खर्च होता है। वॉट्सऐप में एक ऐसा फीचर है, जिससे आप वॉइस मैसेज को कॉल की तरह सुन सकते हैं। इसके लिए आपको फोन के ईयरपीस को कान के पास ले जाना होगा। इस ट्रिक से आप मैसेज सुनने के साथ डाटा भी बचा सकते हैं।
2. चैट से गैरजरूरी मीडिया डिलीट करें
किसी भी कॉन्टैक्ट या ग्रुप से अगर आपके पास ज्यादा मीडिया फाइल आती है तो जो काम की नहीं हो, तो उसे डिलीट कर देना चाहिए। वॉट्सऐप में किसी खास चैट से मीडिया डिलीट करने की सुविधा होती है। इसके लिए वॉट्सऐप के डाटा एंड स्टोरेज यूसेज में जाएं और स्टोरेज यूसेज को सिलेक्ट करें। एक बार चैट पर टैप करने पर मीडिया स्टोरेज दिखेगा, जिसके साथ फ्रीअप स्पेस का ऑप्शन होगा। यहां आप अपने मन के मुताबिक फाइल डिलीट कर सकते हैं। इससे भी डाटा का यूज कम होता है।
3. जरूरी मैसेज को स्टार करें
जैसे जीमेल में किसी मेल को स्टार करने की सुविधा है, वैसे ही वॉट्सऐप में भी है। यह मैसेज सुरक्षित रहता है और जब आप मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं तो यह ऑप्शन आता है, जिसमें आपसे पूछा जाता है कि क्या आप स्टार किए मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं। अगर आप मैसेज क्लियर करना चाहते हैं तो स्टार किया मैसेज फिर भी रह जाएगा।
4. डाटा का यूज सीमित करें
आप चाहें तो वॉट्सऐप पर डाटा का यूज सीमित कर सकते हैं। इसके लिए आपको वॉट्सऐप सेटिंग में जाकर डाटा और स्टोरेज यूसेज को सिलेक्ट करना होगा। आप जिस तरह के मीडिया को ऑटोमैटिक डाउनलोड करना चाहते हैं, तो उसे भी सिलेक्ट कर सकते हैं। मोबाइल में डाटा, वाई-फाई, रोमिंग के इस्तेमाल के लिए अलग से परमिशन दे सकते हैं। इस तरह, आप काफी डाटा सेव कर सकते हैं।
5. लाइव लोकेशन कर सकते हैं शेयर
वॉट्सऐप पर आप अपने किसी भी कॉन्टैक्ट के साथ लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं। इसके लिए चैट पर जाकर अटैचमेंट के बाद सिलेक्ट लोकेशन पर क्लिक करना होगा। यहां शेयर लाइव लोकेशन के साथ करंट लोकेशन का ऑप्शन तो दिखेगा ही, साथ में 15 मिनट, 1 घंटा और 8 घंटे का ऑप्शन भी दिखेगा। आप अपनी जरूरत के मुताबिक लोकेशन शेयर के ऑप्शन का यूज कर सकते हैं। यह भी डाटा के बचाव में सहायक होता है।