iPhone 12 Pro पर मिल रहा 25 हजार रुपए तक का बंपर छूट, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

iPhone 12 Pro भारत में अमेज़न पर 94,900 रुपए में उपलब्ध है। स्मार्टफोन की असली कीमत 1,19,900 रुपए है। यानी आप कुल 25 हजार रुपए के आस-पास पैसे बचा सकते हैं।

टेक डेस्क. iPhone 12 Pro की कीमत में भारत में केवल Amazon.in पर भारी कटौती की गई है। हैंडसेट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 25,000 रुपए तक की भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है। यह ऑफर ग्रेफाइट, गोल्ड, पैसिफिक ब्लू और सिल्वर सहित सभी कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसके साथ ही 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। आईफोन 12 प्रो पिछले साल की कंपनी की प्रमुख पेशकश है, जिसे आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है। हैंडसेट देश में थर्ड पार्टी  प्लेटफॉर्म के जरिए स्टॉक खत्म होने तक बेचा जाएगा।

iPhone 12 Pro स्पेसिफिकेशन

Latest Videos

IPhone 12 प्रो में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED 60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है। फोन में HDR 10 सपोर्ट और सिरेमिक शील्ड दिया गया है। हैंडसेट A14 बायोनिक चिपसेट द्वारा पावर्ड है जिसे 4GB रैम और 512GB तक नॉन-एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कैमरों के लिए, iPhone 12 प्रो पीछे की तरफ चौकोर आकार के मॉड्यूल में तीन कैमरा सेंसर से लैस है जिसमें 12MP वाइड-एंगल लेंस, 120-डिग्री FoV के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 12MP  का 4x ऑप्टिकल जूम के साथ टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सामने की तरफ, हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 12MP का ट्रू डेप्थ सेंसर है। Apple स्मार्टफोन IP68 को पानी और धूल प्रतिरोध के लिए रेट किया गया है और सुरक्षा के लिए FaceID भी दिया गया है।

इन फ़ोन पर मिल रही छूट 

iPhone की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए थी। हालांकि, डिस्काउंट के साथ ग्रेफाइट कलर में हैंडसेट का बेस 128GB वेरिएंट सिर्फ 94,900 रुपए में उपलब्ध है।  256GB स्टोरेज विकल्प कम से कम 99,900 रुपए में उपलब्ध है, जबकि 512GB वैरिएंट आपको 1,07,900 रुपए में मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें.

इस दिन में इंडिया में लॉन्च होगा Samsung का ये गदर स्मार्टफोन, मिलेगा धांसू कैमरा सेटअप

PhonePe ने इंडिया में लॉन्च किया Health Insurance सर्विस, ऐसे उठाएं फायदा

दिसंबर में इस दिन लॉन्च होगा Motorola का तगड़ा स्मार्टफोन, 50MP कैमरे से होगा लैस

Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu