गजब की छूट! Amazon पर धमाकेदार सेल, बंपर छूट में हाथों-हाथ खरीदें ये iQOO Smartphone, जानें ऑफर

Amazon पर इस iQOO फ्लैगशिप डेज ऑफर के साथ, खरीदार iQOO स्मार्टफोन पर सभी ऑफर्स सहित 9,000 रुपए तक का लाभ उठा सकते हैं।

टेक डेस्क. iQOO आज से अमेज़न पर चार दिन iQOO फ्लैगशिप डेज़ की मेजबानी कर रहा है। यह चार दिवसीय सेल हाल ही में लॉन्च किए गए iQOO Neo 6, iQOO 9 सीरीज और iQOO Z सीरीज स्मार्टफोन सहित iQOO स्मार्टफोन्स पर कई ऑफर्स लेकर आई है। यह ऑफर 1 जुलाई से शुरू हो गया है और अमेज़न पर 4 जुलाई तक चलेगा। Amazon पर इस iQOO फ्लैगशिप डेज ऑफर के साथ, खरीदार iQOO स्मार्टफोन पर सभी ऑफर्स सहित 9,000 रुपए तक का लाभ उठा सकते हैं। और, आप आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन के साथ 4,000 रुपए तक की तत्काल छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। आइए उन सभी ऑफर्स और डिस्कॉउंट पर एक नज़र डालें iQOO स्मार्टफ़ोन पर अमेज़न पर उपलब्ध हैं।

अमेज़न पर iQOO सेल डे जुलाई 2022: बेस्ट डील

Latest Videos

फ्लैगशिप लाइनअप के साथ शुरू, iQOO 9 5G अब 8GB + 128GB के लिए 42,990 रुपए में और 12GB + 256GB 46,990 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा, आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से 4,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। iQOO 9 SE 5G 33,990 रुपए से शुरू होता है और खरीदार अमेज़न कूपन के साथ 1,000 रुपये और ICICI क्रेडिट कार्ड के साथ 2,000 रुपये की तत्काल छूट और एक्सचेंज ऑफर के साथ 3,000 रुपए अतिरिक्त प्राप्त कर सकते हैं। iQOO 9 Pro की कीमत 64,999 रुपए है और आप ICICI क्रेडिट कार्ड से 4,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

 iQOO Neo 6 स्मार्टफोन पर मिल रहा डिस्कॉउंट 

iQOO का सबसे हालिया लॉन्च, iQOO Neo 6 उन लोगों के लिए 3,000 रुपए की छूट के साथ उपलब्ध है, जिनके पास ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड है (अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड को छोड़कर)। नियो 6 के 8GB+128GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपए और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए है। बैंक ऑफर के साथ, डिवाइस का बेस प्राइस 26,999रुपए हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः

लॉन्च हुई पानी में न खराब होने वाली Amazfit Bip 3 स्मार्टवॉच, हेल्थ पर रखेगी कड़ी नजर, बस इतनी है कीमत

ये हैं 10 हज़ार रुपए के अंदर आने वाले इंडिया के टॉप 5 बेस्ट स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा शानदार कैमरा

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi