
टेक डेस्क. iQoo ने Z5 स्मार्टफोन का एक नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है। स्मार्टफोन को इस साल सितंबर में तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। जिसमें ट्वीलाइट मॉर्निंग, ब्लू ओरिजिन, और ड्रीम स्पेस कलर शामिल है। आपको बता दें कि ये फ़ोन भारत में केवल दो रंगों में आता है जिसमे मिस्टिक स्पेस और आर्कटिक डॉन कलर शामिल हैं। iQoo Z5 साइबर ग्रिड कलर वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपए है। इसमें आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की क़ीमत 29,990 रुपए रखी गई है। नया लॉन्च किया गया वेरिएंट कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकता है।
फ़ोन की स्पेसीफिकेशन
नए लॉन्च किए गए वैरिएंट में अन्य कलर वेरिएंट की तरह ही डिज़ाइन और स्पेसीफिकेशन है। डिवाइस एंड्रॉइड 11 पर रन करता है। इसके अलावा डिवाइस में डुअल-सिम स्लॉट दिये गए हैं। फ़ोन में 6.67 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है। फ़ोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। फ़ोन 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है। फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिये फ़ोन में स्मार्टफोन 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बड़ी बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
iQoo Z5 में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 44W फ्लैश चार्ज फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिये गये हैं। अगर बात करे कनेक्टिविटी की तो फ़ोन में एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ ,वाई-फाई और USB OTG सपोर्ट, के साथ GPS और एक 3.5mm ऑडियो के साथ आता है।
यह भी पढ़ें.
ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे लग्ज़री स्मार्टफोन, क़ीमत सुन आंखे फट जाएंगी
ख़ुशख़बरी! इंडिया में जल्द लॉन्च होगा BGMI का Lite वर्जन बजट स्मार्टफोन को करेगा सपोर्ट
Instagram पर फर्जी अकाउंट पर लगेगी लगाम, जल्द आ रहा वीडियो वेरिफिकेशन फ़ीचर्स, ऐसे करेगा काम
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News