ट्विटर में छंटनी पर संस्थापक जैक डोर्सी ने तोड़ी चुप्पी, नौकरी से निकाले जा रहे कर्मचारियों से मांगी माफी

ट्विटर में छंटनी पर कंपनी के संस्थापक जैक डोर्सी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ऐसे कर्मचारियों से माफी मांगी है, जिन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। जैक ने कहा कि वह इस स्थिति के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं।

वाशिंगटन। ट्विटर के नए मालिक एलोन मस्क (Elon Musk) ने 7500 कर्मचारियों में से आधे की छंटनी करने का फैसला किया है। ट्विटर के कर्मियों को निकालने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच कंपनी के संस्थापक जैक डोर्सी ने चुप्पी तोड़ी है। जैक डोर्सी ने ट्विटर के ऐसे कर्मचारियों से माफी मांगी है, जिन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह जानते हैं कि बहुत से लोग उनसे नाराज हैं। वह इस स्थिति के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं। उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में कंपनी को तेजी से बढ़ाने पर अफसोस है।

डोर्सी ने कहा, "ट्विटर में काम करने वाले लोग मजबूत हैं। परिस्थिति चाहे जितनी भी कठिन क्यों न हो वे लोग हमेशा रास्ता निकाल लेंगे। मुझे एहसास है कि बहुत से लोग मुझसे नाराज हैं। हर आदमी आज जिस स्थिति में है उसके लिए मैं जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं। मैंने कंपनी का आकार बहुत तेजी से बड़ा किया। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मैं उन सभी लोगों के लिए आभारी हूं, जिन्होंने कभी ट्विटर के लिए काम किया है।"

Latest Videos

 

 

मस्क ने $44 बिलियन डॉलर में खरीदा है ट्विटर
बता दें कि अरबपति कारोबारी एलोन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा है। कंपनी टेकओवर करने के बाद उन्होंने पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल और विजया गड्डे जैसे शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया था। मस्क ने कंपनी के आधे कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है। 

यह भी पढ़ें- इस प्रोफेसर की वजह से भोजपुरी और हिंदी बोल रहे थे Elon Musk, कंपनी ने सस्पेंड किया Twitter अकाउंट

एलोन मस्क ने कहा है कि ट्विटर को रोज 40 लाख अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो रहा है। ऐसे में उनके पास छंटनी के अलावा कोई विकल्प नहीं है। जिन कर्मियों को बाहर निकाला जा रहा है उन्हें तीन महीने का वेतन दिया जा रहा है। यह कानूनी रूप से जरूरी मदद से 50% अधिक है। 

यह भी पढ़ें- Elon Musk ने बताई ट्विटर में बड़े पैमाने पर छंटनी की सिर्फ एक मजबूरी, कहा- मेरे पास और कोई रास्ता नहीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल